Budget 2025: AI एक्सीलेंस सेंटर के लिए मिले 500 करोड़ रुपये, एजुकेशन में शामिल किया जाएगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
AI for Education In Union Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैंने 2023 में कृषि, स्वास्थ्य और टिकाऊ शहरों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एक्सीलेंस के तीन केंद्रों की घोषणा की थी। अब, शिक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एक्सीलेंस का एक केंद्र 500 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ स्थापित किया जाएगा।

Union Budget 2025
AI for Education In Union Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को एजुकेशन में शामिल करने के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (AI Center of Excellence) स्थापित करने की घोषणा की। वित्त मंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए 500 करोड़ रुपये की लागत से उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Budget 2025: बजट में किसानों को सौगात, 5 लाख रुपये हुई किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट
Budget 2025: AI के लिए बनेंगे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
अपने बजट भाषण के दौरान सीतारमण ने कहा कि मैंने 2023 में कृषि, स्वास्थ्य और टिकाऊ शहरों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एक्सीलेंस के तीन केंद्रों की घोषणा की थी। अब, शिक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एक्सीलेंस का एक केंद्र 500 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ स्थापित किया जाएगा।
आईआईटी और मेडिकल कॉलेजों को मिली ये सौगात
वित्त मंत्री ने आईआईटी और मेडिकल कॉलेजों की क्षमता बढ़ाने का प्रस्ताव रखा और कहा कि पिछले 10 वर्षों में आईआईटी की क्षमता में 100% की वृद्धि हुई है और आने वाले वर्ष में 2014 के बाद स्थापित आईआईटी में अतिरिक्त 6,500 छात्रों को समायोजित किया जाएगा।
केंद्रीय वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा, "आईआईटी की क्षमता का विस्तार किया जाएगा। पिछले 10 वर्षों में 23 आईआईटी में छात्रों की कुल संख्या 65,000 से बढ़कर 1.35 लाख हो गई है। 2014 के बाद स्थापित पांच आईआईटी में 6,500 और छात्रों को समायोजित करने के लिए अतिरिक्त बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा। आईआईटी पटना में छात्रावास और अन्य बुनियादी ढांचे की क्षमता का भी विस्तार किया जाएगा..."
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

ET NOW Leaders of Tomorrow Awards 2025: 10 मार्च को भारत के टॉप इनोवेटर्स और एक्सीलेंस इंटरप्रेन्योर्स होंगे सम्मानित

Holi 2025 Holiday Date NSE : कब है होली की छुट्टी, 13, 14 या 15 मार्च किस दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, NSE-BSE हॉलिडे कब रहेगा

Spicejet Insolvency Case: स्पाइसजेट की बड़ी मुसीबत ! पायलट और 3 विमान पट्टेदारों ने दाखिल की दिवाला याचिका

RBI Repo Rate: अप्रैल में RBI लगातार दूसरी बार घटा सकता है रेपो रेट, घटती महंगाई का दिखेगा असर ! 0.25% कटौती का अनुमान

Diverse Portfolio: गिरते बाजार में Diversification है बहुत जरूरी, ये एक शब्द नहीं प्लान है, जिससे रिस्क होगा कम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited