Budget 2024 for Farmers: क्या 8 हजार रुपये होगी पीएम किसान की राशि, बजट से कृषि जगत को उम्मीद

Budget 2024 for Farmers: 24 फरवरी, 2019 को केंद्र सरकार ने देश के किसानों की आर्थिक मदद के लिए पीएम किसान की स्कीम की शुरुआत की थी।तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के अगले ही दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों के खाते में 2000 रुपये की राशि ट्रांसफर करने की फाइल पर साइन किया था।

pm kisan,

(Image Source: iStock)

Budget 2024 for Farmers: हाल ही में बजट से पहले हुई चर्चाओं के दौरान कृषि एक्सपर्ट्स ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। खबरों के मुताबिक, उन्होंने वित्त मंत्री से केंद्रीय बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की मौजूदा राशि को 6,000 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये सालाना करने का अनुरोध किया है। उन्होंने सभी सब्सिडी को सीधे किसानों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए दिए जाने के साथ-साथ बजट 2024 में कृषि अनुसंधान के लिए अतिरिक्त धनराशि देने की भी मांग की है।

पीएम किसान सम्मान निधि

24 फरवरी, 2019 को केंद्र सरकार ने देश के किसानों की आर्थिक मदद के लिए पीएम किसान की स्कीम की शुरुआत की थी। इस स्कीम के जरिए देश के किसानों को साल में 6000 रुपये की राशि दी जाती है। यह पैसा किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में पहुंचता है। देशभर में 11 करोड़ से अधिक किसानों को अब तक 3.04 लाख करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान प्राप्त हुआ है।

पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला फैसला

तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के अगले ही दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों को तोहफा दिया था और उनके के खाते में 2000 रुपये की राशि ट्रांसफर करने की फाइल पर साइन किया था। पीएम किसान की 17वीं किस्त के जरिए 9.3 करोड़ किसानों को लाभ मिला और लगभग 20,000 करोड़ रुपये वितरित किए गए।

eKYC अनिवार्य

पीएम किसान स्कीम में रजिस्टर्ड किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है। ओटीपी आधारित ईकेवाईसी पीएमकिसान पोर्टल पर उपलब्ध है या बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से किसान संपर्क कर सकते हैं। अगर पीएम किसान की किश्त का पैसा आपको नहीं मिलता है, तो आप pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बजट 2024 (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Rohit Ojha author

रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited