एयरलाइन कंपनियों ने किया ‘उड़ान योजना’ में संशोधन का स्वागत, बजट 2025 को लेकर ये कहा
एयरलाइन कंपनियों ने शनिवार को उडान योजना को संशोधित करने के प्रस्ताव का स्वागत किया। सरकार अगले 10 साल में चार करोड़ अतिरिक्त यात्रियों की मदद के लिए 120 गंतव्यों को जोड़ने के लिए संशोधित उड़ान योजना शुरू करेगी। यात्रा प्रणाली को भविष्य के लिए और बेहतर बनाने के लिए कई पहल पेश की गई हैं जिनमें मुख्य रूप से लोगों की जरूरतों और बुनियादी ढांचे पर ध्यान दिया गया है।

एयरलाइन कंपनियों ने किया ‘उड़ान योजना’ में संशोधन का स्वागत
Union Budget 2025: एयरलाइन कंपनियों ने शनिवार को उडान योजना को संशोधित करने के प्रस्ताव का स्वागत किया। इन कंपनियों ने कहा कि यह कदम हवाई यात्रा को अधिक सुलभ बनाएगा और साथ ही समग्र आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने में मदद करेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए कहा कि उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना ने 1.5 करोड़ मध्यम वर्ग के लोगों को हवाई यात्रा का अवसर दिया है। स्पाइस जेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि बजट दूरदर्शी और मध्यम वर्ग के अनुकूल है तथा इसका उद्देश्य व्यय को बढ़ावा देना और विकास को प्रोत्साहित करना है।
10 साल में 4 करोड़ यात्री
उन्होंने बयान में कहा, "संशोधित उड़ान योजना के शुरू होने से भारत में विमानन क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव आयेगा। यह पहल न केवल दूरदराज के क्षेत्रों में हवाई यात्रा को अधिक सुलभ बनाएगी, बल्कि आर्थिक वृद्धि और पर्यटन को भी बढ़ावा देगी जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्थाएं और अधिक सशक्त होंगी।" सरकार अगले 10 साल में चार करोड़ अतिरिक्त यात्रियों की मदद के लिए 120 गंतव्यों को जोड़ने के लिए संशोधित उड़ान योजना शुरू करेगी।
यह भी पढ़ें: Union Budget 2025: वित्त मंत्री ने दी किसानों को सौगात, PM धन धान्य कृषि योजना से मिलेगा लाभ
एक्सपर्ट्स की सलाह
घरेलू विमानन कंपनी फ्लाई91 के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मनोज चाको ने कहा कि उड़ान योजना क्षेत्रीय हवाई संपर्क बढ़ाने में एक अग्रणी पहल है। इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने कहा कि बजट में यात्रा प्रणाली को भविष्य के लिए और बेहतर बनाने के लिए कई पहल पेश की गई हैं जिनमें मुख्य रूप से लोगों की जरूरतों और बुनियादी ढांचे पर ध्यान दिया गया है। एल्बर्स ने कहा कि भारत को एक वैश्विक विमानन केंद्र बनाने के लिए कई अहम कदम उठाने होंगे, जिसमें विश्वस्तरीय हवाई अड्डों का विकास, क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाना, क्षमता उन्नयन, प्रक्रियाओं और नियामकीय ढांचे में सुधार, वीजा सुविधाओं का सरलीकरण शामिल है।
बजट को बताया महत्त्वपूर्ण कदम
अकासा एयर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे ने कहा कि यह बजट देश के विमानन क्षेत्र की निरंतर वृद्धि को समर्थन देने में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बुनियादी ढांचे के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि सरकार द्वारा उठाए गए कदम हवाई यात्रा को और भी सुलभ बनाएंगे और इससे एवं पर्यटन और समग्र अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

Semiconductor: भारतीय सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में आने वाली है बहार, IESA अध्यक्ष ने किया बड़ा दावा

Gold-Silver Price Today 7 March 2025: सोना उछला, चांदी चमकी, कितनी हुई बढ़ोतरी? जानें अपने शहर के रेट

ET NOW Leaders of Tomorrow Awards 2025: 10 मार्च को भारत के टॉप इनोवेटर्स और एक्सीलेंस इंटरप्रेन्योर्स होंगे सम्मानित

Stock Under Rs 50: 50 रु से कम का ये स्मॉल-कैप स्टॉक 4 दिन में 19 फीसदी उछला, क्या आपके पास है

Gensol Engineering Shares: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर में उछाल, गिरावट के बाद 5% की रिकवरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited