Budget 2024: बजट में मिडिल क्लास को मिलेगी बड़ी राहत, 25000 तक का ब्याज होगा टैक्स फ्री !

Budget 2024,Middile Class: बजट में बैंक खाताधारकों को बचत खाते के ब्याज से होने वाली 25000 रुपये तक की कमाई टैक्स फ्री की जा सकती है। अभी यह लिमिट 10,000 रुपये है। पुरानी कर व्यवस्था के तहत, बचत खातों से सालाना 10,000 रुपये तक का ब्याज आयकर अधिनियम की धारा 80TTA के तहत टैक्स फ्री है।

PLI Schemes, Budget 2024, Union Budget 2024, Nirmala Sitharaman

बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत की तैयारी

Budget 2024,Middile Class: इस बार बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिल सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसके तहत बैंक खातों पर मिलने वाले ब्याज पर लगने वाले इनकम टैक्स पर छूट बढ़ा सकती हैं। बजट में इसके तहत बैंक खाताधारकों को बचत खाते के ब्याज से होने वाली 25000 रुपये तक की कमाई टैक्स फ्री की जा सकती है। अभी यह लिमिट 10,000 रुपये है। अगर ऐसा होता है तो इसका बड़ा फायदा मिडिल क्लास को मिल सकता है।

क्या है प्लान

इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सरकार बचत खातों से अर्जित ब्याज पर कर-कटौती योग्य राशि को 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। इस संबंध में वित्त मंत्रालय के प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक में बैंकों द्वारा हुई बैठक में यह अहम सुझाव दिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस पर विचार किया जा रहा है और बैंकों को कुछ राहत मिल सकती है, जिन्होंने जमाराशि बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन की मांग की है। ऐसा होने से बैकों की जमाओं में बढ़ोतरी होगी और उनके पास नकदी भी बढ़ेगी।

Budget 2024: स्टार्टअप को एंजल टैक्स से मिलेगी राहत, DPIIT ने वित्त मंत्रालय से की सिफारिश

अभी क्या है नियम

पुरानी कर व्यवस्था के तहत, बचत खातों से सालाना 10,000 रुपये तक का ब्याज आयकर अधिनियम की धारा 80TTA के तहत टैक्स फ्री है। वहीं 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह लिमिट 50,000 रुपये तय की गई है और इसमें धारा 80 TTB के तहत सावधि जमा से अर्जित ब्याज आय भी शामिल है। अगर बचत खाते पर ब्याज में राहत मिलती है, तो उम्मीद है कि वरिष्ठ नागरिकों को भी इस मामले में अतिरिक्त छूट मिले।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बजट 2024 (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रशांत श्रीवास्तव author

करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited