Budget 2024: बजट में बिहार को लेकर वित्त मंत्री का खुला पिटारा, जानें कहा बनेंगे हाईवे-अस्पताल और एयरपोर्ट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में अपना 7वां बजट (Budget 2024) पेश कर रही हैं। इस दौरान बिहार को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बहुत सी जरूरी घोषणाएं की हैं। बिहार में सड़कों की बेहतरी के लिए 26000 करोड़ रुपये आवंटित किये जायेंगे। इसके साथ ही राज्य में चार नए एक्सप्रेस-वे भी बनाये जायेंगे।

Budget 2024

बजट में बिहार को लेकर वित्त मंत्री का खुला पिटारा, जानें कहा बनेंगे हाईवे-अस्पताल और एयरपोर्ट

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में अपना 7वां बजट (Budget 2024) पेश कर रही हैं। बजट में बिहार को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कुछ विशेष घोषणाएं की हैं। बिहार में चार नए एक्सप्रेस-वे बनाये जायेंगे। इसके साथ ही बिहार में सड़क परियोजनाओं के लिए 26,000 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं। गंगा नदी पर दो लेन वाला पुल भी बनाया जाएगा और साथ ही पटना से पूर्णिया के बीच एक्सप्रेस भी बनाया जाएगा। साथ ही बक्सर से भागलपुर के बीच भी एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा।

गया बनेगा औद्योगिक केंद्रभारत सरकार महत्त्वपूर्ण औद्योगिक शहरों को आपस में बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के उद्देश्य से अमृतसर, दिल्ली और कोलकाता के बीच औद्योगिक कॉरिडोर (ADKIC) का निर्माण करेगी। इस औद्योगिक कॉरिडोर में गया का महत्त्वपूर्ण स्थान होगा। गया को इस कॉरिडोर के प्रमुख औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही वित्त मंत्री ने यह भी माना कि नेपाल में बाढ़ नियंत्रण संरचनाओं के निर्माण की योजना पूरी तरह विकसित नहीं हो पायी है जिस वजह से बिहार अक्सर बाढ़ का शिकार होता रहता है। सरकार 11,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी। इन पैसों की सहायता से कोसी इंट्रा-स्टेट लिंक पर भी काम किया जाएगा और साथ ही कोसी नदी का सर्वे भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Budget 2024: रोजगार के लिए वित्त मंत्री ने खोला पिटारा, पहली नौकरी मिलते ही सरकार देगी 15,000 रुपये

पूर्वोदय से होगा पूर्व का उदयवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 को पेश करते हुए यह भी कहा कि केंद्र सरकार बहुपक्षीय विकास एजेंसियों की सहायता के माध्यम से बिहार को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि केंद्र सरकार द्वारा बिहार में हवाई अड्डे, मेडिकल कॉलेज और खेल संबंधी आवश्यक बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार करेगी। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उड़ीसा और आंध्र प्रदेश के विकास के लिए पूर्वोदय योजना की शुरुआत भी की जायेगी।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावावित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा है कि बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विष्णुपद मंदिर और बोधगया के महाबोधि मंदिर को काशी विश्वनाथ की तर्ज पर कॉरिडोर बनाकर विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही राजगीर मंदिर को भी विकसित किया जाएगा और गर्म जल कुंड को सुंदर भी बनाया जाएगा। नितीश कुमार के शासन में बिहार के धार्मिक स्थलों को विकसित किया गया है और अब केंद्र सरकार भी राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए धार्मिक स्थलों को वैश्विक स्तर के आधार पर विकसित करेगी।

पीरपैंती पावर प्लांटबिहार के भागलपुर जिले में पीरपैंती पावर प्लांट का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए केंद्र सरकार ने 21,400 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। पीरपैंती में 2400 मेगावाट के पावर प्लांट का निर्माण किया जाएगा और बिजली परियोजनाओं की शुरुआत भी की जायेगी। आपको बता दें कि राज्य सरकार काफी लंबे समय से पीरपैंती में पावर प्लांट के निर्माण की मांग करती आई है।

यात्रा का समय होगा कमपटना से पूर्णिया लगभग 300 किलोमीटर दूर है और इस यात्रा को पूरा करने में अभी 6 से 8 घंटों का समय लगता है। बजट में प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे का निर्माण होने के बाद यह समय आधा होकर 3-4 घंटे हो जाएगा। इसी तरह बक्सर से भागलपुर के बीच की दूरी 400 किलोमीटर है जिसे पूरा करने में अभी 8-9 घंटे का समय लगता है। बक्सर और भागलपुर के बीच भी एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाएगा और इससे 400 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगभग 4 घंटे का समय ही लगेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited