Budget 2024 PDF Download: ऐसे डाउनलोड करें बजट की हिंदी PDF फाइल, बहुत आसान है तरीका

Union Budget 2024 PDF File Download: बजट 2024 को आप मोबाइल या लैपटॉप पर डाउनलोड कर सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं आप हिंदी और इंग्लिश में भी बजट फाइल को पढ़ सकते हैं। यहां हम बजट की PDF फाइल डाउनलोड करने का तरीका बता रहे हैं।

Union Budget 2024

Union Budget 2024

Union Budget 2024: 22 जुलाई से संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को बजट पेश होने से एक दिन पहले संसद में प्री-बजट डॉक्यूमेंट पेश किया। वित्त मंत्री ने कल ही आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 भी पेश किया। आज यानी 23 जुलाई को बजट पेश होने के बाद आप बजट की पीडीएफ फाइल (Budget PDF) डाउनलोड कर सकते हैं। और मोबाइल पर ही पूरे बजट की जानकारी ले सकते हैं।

ये है बजट पीडीएफ डाउनलोड करने की प्रोसेस (Budget 2024-25 PDF Download)

  • सबसे पहले भारतीय बजट की आधिकारिक वेबसाइट indiabudget.gov.in पर जाएं।
  • यहां "बजट भाषण" सेक्शन में जाएं।
  • पेज पर हाल ही में जोड़े गए "बजट 2024-25" टैब पर क्लिक करें।
  • यहां आपको 1947-48 से लेकर 2024-25 (कल का बजट पेश होने के बाद) की पीडीएफ मिलेगी।
  • जिस साल की पीडीएफ आपको चाहिए उस पर क्लिक करें और डाउनलोड कर लें।
  • जैसे कि आप 2024-25 का बजट देखना चाहते हैं तो उसपर क्लिक करें। इसके बाद PDF फाइल आप डाउनलोड कर सकेंगे।
  • आप बजट भाषण की कॉपी को अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में डाउनलोड कर सकते हैं।

मोबाइल ऐप पर भी पढ़ सकते हैं बजट (Download Union Budget 2023-24 PDF)

बता दें कि सरकार मोबाइल ऐप की मदद से भी बजट को एक्सेस करने की सुविधा देती है। सरकार ने एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफार्म पर यूनियन बजट ऐप पेश किया है, जिससे यूजर्स बजट डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकते हैं और लेटेस्ट बजट पर डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।
बजट भाषण की कॉपी आप मोबाइल ऐप के जरिए भी डाउनलोड कर सकते हैं। यूनियन बजट मोबाइल ऐप पर बजट की पीडीएफ अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होती है। बजट का मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर और आईफोन यूजर्स iOS प्लेटफार्म की मदद ले सकते हैं। यहां से भी आप बजट डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited