Budget 2024 Expectations: किसानों को सालाना ₹8 हजार, तो सेविंग पर टैक्स छूट दे सकती है सरकार, जानें क्या हैं बजट से उम्मीदें
Budget 2024 Expectations ( बजट 2024-25 से उम्मीद) Updates: ऐसे में सभी वर्ग और सेक्टर की बजट से बहुत उम्मीदें हैं। जहां किसान अपने सम्मान निधि में बढ़त की उम्मीद लगाए है वहीं टैक्सपेयर इनकम छूट की उम्मीद लगा हैं। बीमा क्षेत्र ऐसी घोषणाओं की उम्मीद कर रहा है जो देश में बीमा की पहुँच और विकास को बढ़ावा दे सकें। इसके अलावा सरकार से आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की घोषणा करने की उम्मीद कर रहे हैं। कुछ ऐसे ही बातों पर फोकस करते हुए हम यहां आपको विस्तार से बता रहे हैं।
Budget 2024 Expectations Live Updates: बजट में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स पर हो सकता है बड़ा ऐलान
शेयर और म्यूचुअल फंड पर होने वाले प्रॉफिट पर टैक्स लगता है। हालांकि एक लाख रु तक का प्रॉफिट लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स से फ्री रहता है। जानकार मानते हैं कि इस लिमिट को बढ़ाकर 2 लाख रुपये किया जाना चाहिए।Budget 2024 Expectations Live Updates: बजट में मिडिल क्लास को मिल सकते हैं 6 गिफ्ट
बजट में सरकार सैलरी क्लास वाले मिडिल क्लास पर खास ध्यान दे सकती है। सरकार का प्लान मिडिल क्लास के हाथ में अधिक पैसा रखने की है। इसी को ध्यान में रखते हुए टैक्स स्लैब में भी बदलाव संभव है।Budget 2024 Expectations Live Updates: बजट में NPS, आयुष्मान भारत पर हो सकती हैं कुछ घोषणाएं, आयकर में राहत की उम्मीद कम
र्थशास्त्रियों का मानना है कि इस सप्ताह पेश होने वाले आम बजट में नई पेंशन प्रणाली और आयुष्मान भारत जैसी सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं को लेकर कुछ घोषणाएं हो सकती है। हालांकि, आयकर के मामले में राहत की उम्मीद कम है। उनका यह भी कहना है कि अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए बुनियादी ढांचे पर जोर, ग्रामीण और कृषि संबंधी आवंटन बढ़ने और सूक्ष्म तथा लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाये जाने की संभावना है।Budget 2024 Expectations Live Updates: बजट से ये बड़ी उम्मीदें
कृषि क्षेत्र के जानकारों ने फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तय करने के लिए बनी समिति को भंग करने, भारत के लिए एक नई कृषि नीति लागू करने और केंद्र-प्रायोजित योजनाओं में मानव संसाधन विकास के लिए वित्तपोषण अनुपात को 60:40 से बदलकर 90:10 करने का भी सुझाव दिया।
Budget 2024 Expectations Live Updates: MSP कमेटी भंग करें, उर्वरक सब्सिडी में हो बदलाव, किसान संगठनों की बजट से उम्मीदें
कृषि संगठनों और विशेषज्ञों ने फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तय करने के लिए बनी समिति को भंग करने, भारत के लिए एक नई कृषि नीति लागू करने का सुझाव दिया है। इसके अलावा कृषि शोध में निवेश बढ़ाने, उर्वरक सब्सिडी को तर्कसंगत बनाने और जलवायु परिवर्तन की चुनौती को देखते हुए कृषि क्षेत्र को तैयार करने के लिए बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर दिया। कृषि क्षेत्र के विभिन्न हितधारकों ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के लिए बजट आवंटन को 9,500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 20,000 करोड़ रुपये करने का सुझाव दिया है।Budget 2024 Expectations Live Updates: 200 से अधिक नॉन AC हाई स्पीड ट्रेनें चलाने की तैयारी
आम बजट में भारतीय रेल तेज गति वाली 200 से अधिक नई नॉन एसी ट्रेनें चलाने जा रही है। वहीं, बढ़ते रेल हादसों पर अंकुश लगाने के लिए नए रेलमार्गों पर टक्कर रोधी तकनीक वर्जन कवच-4.0 की घोषणा की जा सकती है।Budget 2024 Expectations Live Updates: किसानों को मिल सकते हैं 6000 के बदले 8000 रुपए
लोगों ने बताया कि 500 अरब रुपए के उपायों में से करीब आधा हिस्सा टैक्स कटौती से आएगा, जबकि बाकी अन्य कार्यक्रमों से आएगा। उन्होंने बताया कि छोटे किसानों को सालाना कैश भुगतान को मौजूदा 6000 रुपए से बढ़ाकर 8000 रुपए करने के लिए बातचीत चल रही है। इसके अलावा न्यूनतम नौकरी गारंटी (Minimum Job Guarantee) कार्यक्रम के तहत सालाना भुगतान बढ़ाने और महिला किसानों के लिए वित्तीय सहायता का विस्तार करने पर भी चर्चा चल रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस सप्ताह अर्थशास्त्रियों, ट्रेड यूनियनों और उद्योग मंडलों समेत हितधारकों के साथ बजट-पूर्व परामर्श कर रही हैं। स्थानीय मीडिया ने बताया कि नई मोदी सरकार का बजट 22 जुलाई को पेश किया जा सकता है।
Budget 2024 Expectations Live Updates:क्या 80C की बढ़ेगी लिमिट
देश के सैलरीक्लास टैक्सपेयर्स को बजट से उम्मीद है कि सरकार इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत मिलने वाली छूट की लिमिट में इजाफा करेगी। टैक्सपेयर्स धारा 80C के तहत अपनी कुल आय से अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक के डिडक्शन के लिए क्लेम कर सकते हैं। बता दें कि 80C डिडक्शन का लाभ सिर्फ ओल्ड टैक्स रीजिम को चुनने वाले टैक्सपेयर्स ही उठा सकते हैं।Budget 2024 Expectations Live Updates:बजट 2024 से 8वें वेतन आयोग की उम्मीद
बजट 2024 से पहले कर्मचारी यूनियनों ने 8वें वेतन आयोग की मांग दोहराई है। केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों और श्रमिकों के संघ ने सरकार से केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन, पेंशन और भत्तों को संशोधित करने के लिए आठवां वेतन आयोग के गठन का आग्रह किया है। यह JCM की राष्ट्रीय परिषद (कर्मचारी पक्ष) द्वारा इसी तरह के आह्वान के बाद है। कई कर्मचारी समितियों ने बार-बार केंद्र सरकार से केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के मूल वेतन, भत्ते, पेंशन और अन्य लाभों को संशोधित करने के लिए आठवां वेतन आयोग गठित करने का आग्रह किया है।Budget 2024 Expectations Live Updates: होम लोन के ब्याज पर मिले ज्यादा टैक्स छूट, मिडिल क्लास को वित्त मंत्री से बड़ी उम्मीदें
इनकम टैक्स की धारा 24B के तहत 2 लाख रुपये तक इंटरेस्ट डिडक्शन को बढ़ाकर तीन लाख रुपये तक करने की मांग चल रही है। इससे मिडिल क्लास के टैक्सपेयर्स का पास खर्च करने के लिए अधिक पैसे होंगे। साथ नए लोग घर खरीदने के लिए प्रेरित होंगे। अगर घरों की डिमांड बढ़ेगी तो रियल स्टेट सेक्टर में तेजी आएगी।Budget 2024 Expectations Live Updates: बजट से उम्मीदें
जैसे-जैसे केंद्रीय बजट 2024 नजदीक आ रहा है, विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण नीतिगत बदलावों और वित्तीय आवंटन की उम्मीदें बढ़ रही हैं। रियल एस्टेट उद्योग को नए सिरे से कर राहत और बुनियादी ढांचे में निवेश की उम्मीद है, जबकि वित्तीय क्षेत्र बैंक मित्रों के लिए अनुदान की उम्मीद कर रहा है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited