पीएम किसान राशि में बढ़ोतरी, इनकम टैक्स में छूट, पेंशन स्कीम में बदलाव, बजट में हो सकते हैं ये बड़े ऐलान

Budget 2024 Expectations: लोकसभा चुनाव के बाद एनडीए की सरकार से लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। बढ़ती महंगाई के बीच सरकार वित्त वर्ष 2024-25 के पूर्ण बजट के जरिए हर वर्ग को कुछ न कुछ देने की कोशिश कर सकती है। जिसमें सबसे बड़ा वर्ग किसान और नौकरी पेशा वाले लोग हैं। बजट में किसान सम्मान निधि और इनकम टैक्स छूट के अलावा कई बड़े ऐलान हो सकते हैं।

बजट से लोगों को कई उम्मीदें

Budget 2024 Expectations: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट 22 जुलाई से शुरू हो रहे बजट सत्र के दौरान पेश करने जा रही हैं। वह लगातार 7वीं बार मोदी सरकार 23 जुलाई को पेश करने वाली हैं। लोकसभा चुनाव के ठीक बाद पेश होने इस बजट से आम लोगों को बड़ी उम्मीदे हैं। बढ़ती महंगाई के बीच देश के हर वर्ग के लोग आस लगाए बैठें हैं कि उन्हें सरकार रियायत देगी। नौकरी पेशा वाले लोग इनकम टैक्स में छूट सीमा बढ़ाए जाने की उम्मीद कर रहे हैं तो कृषि में बढ़ती लागत से परेशान किसान पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं। इससे लगता है कि वित्त वर्ष 2024-25 के आम बजट में कुछ बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं।

पीएम किसान सम्मान निधि

किसानों को और राहत देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है। क्योंकि किसानों की कृषि लागत बढ़ गई है। वर्तमान में पात्र किसानों को साल 6 हजार रुपए दिए जाते हैं। जिस बढ़ाकर 10 से 12 हजार रुपए किया जा सकता है। साथ ही कृषि प्रोडक्ट्स पर टैक्स भी घटाया जा सकता है।

इनकम टैक्स छूट

नौकरी पेशा वाले लोगों को राहत देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इनकम टैक्स छूट सीमा में बदलाव कर सकती हैं। ऐसा माना जा रहा है कि नई टैक्स व्यवस्था के साथ पुरानी टैक्स व्यवस्था में भी कुछ बदलाव हो सकते हैं। हाल के वर्षों में मोदी सरकार ने मिडिल क्लास को राहत देने के लिए कोई बड़ा काम नहीं किया। खासकर नौकरीपेशा लोगों की इनकम टैक्स छूट सीमा और टैक्स स्लैब में भी कोई बदलाव नहीं हुआ।

End Of Feed