Budget 2024 Expectations: महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है मोदी सरकार

Budget 2024 Expectations: वित्त मंत्री निर्मला सीतारण एक फरवरी को संसद में बजट पेश करेंगी। उम्मीद है सरकार महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है।

Expectations from Budget, Budget for Women, Nirmala Sitharaman

बजट में हो सकता है महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान

Budget 2024 Expectations: वित्त मंत्री निर्मला सीतारण एक फरवरी को बजट पेश करने जा रही हैं। यह बजट पूर्ण बजट न होकर अंतरिम बजट होगा। हालांकि इस बजट से बड़ी घोषणाओं की उम्मीद नहीं है। लेकिन ऐसी उम्मीद है कि महिलाओं के लिए सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है। मोदी सरकार चुनाव से पहले महिलाओं को बड़ा तोहफा देना चाहती है।

पीएम किसान के तहत मिल सकती है 12000 रुपए सालाना

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत महिला किसान को 10,000 रुपए से 12,000 रुपए की किस्त देने का ऐलान हो सकता है। वर्तमान में पीएम किसान के तहत किसानों के तीन किस्तों में साल भर में 6000 रुपए दिए जाते हैं। इस बजट में महिला किसानों को लेकर सरकार अलग से ऐलान कर सकती है। गौर हो कि पीएम किसान सम्मान निधि 2019 आम चुनाव से पहले शुरू किया गया था।

महिलाओं के लिए ब्याज मुक्त लोन का कर सकती है ऐलान

मोदी सरकार महिला उद्यमियों के लिए भी बड़ा ऐलान कर सकती है। सरकार ब्याज फ्री या काफी कम ब्याज पर लोन स्कीम का ऐलान कर सकती है। सरकार लोकसभा चुनाव 2024 में महिला वोटरों पर ध्यान फोकस कर रही है। इसलिए बजट में बड़ा ऐलान संभव है। महिलाओं के लिए बजट का 10 प्रतिशत खर्च करने का ऐलान कर सकती है।

महिला विकास पत्र की तरह लॉन्च हो सकती है नई स्कीम

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023 के बजट में महिला विकास पत्र के तहत 7.5 प्रतिशत का ब्याज देने का ऐलान किया था। इस स्कीम पर 7.5 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। चु्नाव को देखते हुए उम्मीद है कि इस बार भी सरकार ऐसी कोई नई स्कीम लॉन्च कर सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बजट 2024 (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited