Budget 2024: बजट में नए सेक्टरों को किया जा सकता है PLI स्कीम में शामिल, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
Budget 2024 Expectations: सरकार आगामी अंतरिम बजट में टेक्सटाइल, ज्वैलरी और हैंडीक्राफ्ट जैसे सेक्टरों को शामिल करने के लिए पीएलआई योजना (PLI Scheme) का दायरा बढ़ा सकती है।
बजट 2024 से उम्मीदें
- 1 फरवरी को आएगा अंतरिम बजट
- सरकार बढ़ा सकती है पीएलआई स्कीम का दायरा
- रोजगार के बढ़ेंगे अवसर
Budget 2024 Expectations: 1 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी। इस साल आम चुनाव होने हैं, इसलिए ये अंतरिम बजट होगा। जब आम चुनावों के बाद नई सरकार चुनकर आएगी तो वो फुल बजट पेश करेगी। अंतरिम बजट से भी काफी उम्मीदे हैं। इस बजट में सरकार मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को प्रोत्साहित करने और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए सरकार आगामी अंतरिम बजट में टेक्सटाइल, ज्वैलरी और हैंडीक्राफ्ट जैसे सेक्टरों को शामिल करने के लिए पीएलआई योजना (PLI Scheme) का दायरा बढ़ा सकती है। इस समय प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) स्कीम 14 सेक्टरों के लिए उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें -
ग्रामीण इनकम बढ़ाना है जरूरी
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार डेलॉइट के मुताबिक सरकार पीएलआई स्कीम के तहत कुछ अन्य सेक्टरों को शामिल कर सकती है। डेलॉइट इंडिया के पार्टनर रजत वाही के मुताबिक ग्रामीण आइनकम बढ़ाना महंगाई और कंज्यूमर डिमांड में कमी से निपटने का एक तरीका है।
उन्होंने कहा कि आज पीएलआई स्कीम के तहत 14 सेक्टर हैं, लेकिन इनमें से कई क्षेत्र बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा नहीं करते। चमड़ा, टेक्सटाइल, हैंडीक्राफ्ट, ज्वैलरी, इनमें से कई सेक्टरों को पीएलआई स्कीम में लाने की आवश्यकता है क्योंकि ये रोजगार के अवसर पैदा करते हैं। इससे कम आय वाले परिवारों के साथ-साथ शहरी लोगों को भी मदद मिलेगी।
ग्रामीण आबादी को मिल सकती है राहत
डेलॉइट ने अपनी बजट उम्मीदों की रिपोर्ट में कहा है कि सरकार ग्रामीण परिवारों की इनकम में वृद्धि को सपोर्ट करने वाले उपायों का ऐलान कर सकती है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था की डिस्पोजेबल इनकम को बढ़ावा मिलेगा।
नवंबर 2023 तक पीएलआई स्कीमों में 1.03 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हुआ है, जिससे 8.61 लाख करोड़ रुपये की प्रोडक्श/सेल्स हुई है और 6.78 लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बजट 2024 (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Stocks To Watch Today: NTPC,Vi, Zomato, Ola Electric सहित इन शेयरों पर आज रहेगा फोकस, यहां देखें पूरी लिस्ट FULL LIST
Gold-Silver Rate Today 27 November 2024: सोना-चांदी में हुई बड़ी गिरावट, जानें अपने शहर का ताजा भाव
Gold-Silver Rate Today 26 November 2024: सोना हुआ सस्ता, चांदी में भी बड़ी गिरावट, जानें अपने शहर का ताजा भाव
Stock Market Closing: हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, ऑटो शेयरों में हुई सबसे ज्यादा बिकवाली
Defence Stocks To Buy: डिफेंस शेयरों पर जेपी मॉर्गन पॉजिटिव, BEL-HAL-Mazagon में से किसमें लगाएं पैसा, जानिए
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited