Budget 2024 में सरकार कर सकती है FAME III सब्सिडी की घोषणा, ऑटो सेक्टर को क्या मिलेगा
Budget 2024 FAME III Subsidy: भारत सरकार आज यूनियन बजट 2024 में कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए फेम 3 सब्सिडी का ऐलान कर सकती हैं। इसे कुछ समय पहले सरकार ने बंद कर दिया था, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए भी कुछ मिल सकता है।

फेम 3 नाम से इस सब्सिडी को दोबारा पेश किया जा सकता है।
- Budget 2024 आज किया जाएगा पेश
- FAME III सब्सिडी की घोषणा हो सकती है
- ऑटो सेक्टर को इस बजट से बड़ी उम्मीदें
Budget 2024 FAME III Subsidy: भारत सरकार ने कुछ समय पहले ही इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलने वाली फेम सब्सिडी को बंद कर दिया था। अब इसे बजट 2024 में दोबारा पेश किया जा सकता है। सरकार ग्रीन एनर्जी और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने का काम आक्रामक रूप से करती आई है, ऐसे में फेम 3 नाम से इस सब्सिडी को दोबारा पेश किया जा सकता है। बता दें कि ये इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलने वाली सब्सिडी होती है जिसमें ईवी ग्राहकों को वाहन की कीमत पर बड़ी छूट दी जाती है। इसके अलावा और भी कई फायदे इस स्कीम में उपलब्ध कराए जाते हैं।
ऑटो सेक्टर को क्या मिलेगा?
भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को बजट 2024 से बहुत उम्मीदें हैं जिसे आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण घोषित करने वाली हैं। हालांकि इसी साल की शुरुआत में अंतरिम बजट पेश किया गया था जो ऑटो इंडस्ट्री की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। ऑटो फायनेंस सेक्टर को भी नए बजट में राहत मिलने की आस है, इनका मानना है कि सरकार एनबीएफसी को प्रोत्साहन देने के लिए कुछ उचित कदम उठाएगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के लिए भी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की नीति बजट 2024 में पेश हो सकती है।
ये भी पढ़ें : Union Budget 2024-25 Income Tax Slab Live: हेल्थ इंश्योरेंस की डबल होगी लिमिट, 50 हजार तक No-Tax!
खूब बिक रहे इलेक्ट्रिक वाहन
भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की होड़ मची हुई है और बड़ी कंपनियों से लेकस बड़े और छोटे स्टार्टअप कई तरह के इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर चुके हैं। इनकी बिक्री भी खूब हो रही है, वाहन निर्माताओं इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री में कई गुना बढ़ोतरी दर्ज कर रहे हैं जो इसका प्रमाण है। कुल मिलाकर ऑटो सेक्टर को यूनियन बजट 2024 से बहुत उम्मीदें हैं, खासतौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सब्सिडी और इनकी चार्जिंग के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना है। परिवहन विभाग में भी इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ाने की घोषणा केंद्र सरकार कर सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

Patanjali: बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद ने की 'इंश्योरेंस सेक्टर' में एंट्री, खरीदी अदार पूनावाला की कंपनी

Gold-Silver Price Today 13 March 2025: सोना-चांदी की कीमतों में कितनी आई तेजी, जानें अपने शहर के रेट

Gensol Engineering का 600 करोड़ रुपये का फंडरेज प्लान, 1:10 अनुपात में शेयर स्प्लिट की घोषणा

IndiGo की पैरेंट कंपनी का बड़ा दांव! 394 करोड़ का निवेश, शेयर में जबरदस्त उछाल

Stock Under Rs 20 : 5 साल में 1000 फीसदी उछला, 20 रु से कम के इस पेनी स्टॉक में आज दिखी 5 फीसदी की बढ़त
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited