India Budget 2024 Highlights: अंतरिम बजट में किसकी उम्मीदें पूरी, कौन रह गया खाली हाथ, जानिए किसे क्या मिला

Interim Budget 2024 Highlights in Hindi: बजट कुछ लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा, कुछ लोग खाली हाथ ही रह गए। महिला, किसान, युवा और गरीबों के लिए सरकार ने क्या बड़े ऐलान हुए हैं। सरकार ने देश के 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने का दावा भी किया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का अंतरिम बजट 2024 लोकसभा में पेश किया। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए की आवश्यकताएं, आकांक्षाएं और कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बजट कुछ लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा, कुछ लोग खाली हाथ ही रह गए। सरकार ने देश के 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने का दावा भी किया। हालांकि, मिडिल क्लास को टैक्स के मोर्चे पर निराशा हाथ लगी है। वहीं, किसानों के लिए कुछ बड़े ऐलान हुए हैं, लेकिन जिस पीएम किसान योजना की राशि बढ़ने की उम्मीद थी उसपर वित्त मंत्री ने किसी भी तरह का ऐलान नहीं किया है। अंतरिम बजट में डिफेंस के लिए 6.2 लाख करोड़ का बजट रखा गया है। महिला, किसान, युवा और गरीबों के लिए सरकार ने क्या बड़े ऐलान हुए हैं... आइए जान लेते हैं।
टैक्स
देश के मिडिल क्लास को बजट से इनकम टैक्स के मोर्चे पर राहत की उम्मीद थी। लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी है। बजट में इनकम टैक्स के मोर्चे पर किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, जिन टैक्सपेयर्स की देनदारी है उन्हें छूट मिलेगी। इनकम टैक्स प्रोसेसिंग की अवधि 2013-14 के 93 दिन से घटकर इस साल सिर्फ 10 दिन रह गयी है। बता दें कि नई टैक्स रिजिम में 7 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स नहीं लगता है।
मिडिल क्लास
सरकार किराये के मकानों, झुग्गियों, चॉलों या अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले मिडिल क्लास की सहायता के लिए योजना शुरू करेगी। इसके लिए अलग से नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इस योजना के जरिए सरकार स्वयं के मकान खरीदने या बनाने में मदद करेगी।
End Of Feed