Budget 2024: होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की Budget से पहले मांग, 'होटलों को मिले इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा', फाइनेंस में होगी आसानी

Budget 2024: HAI ने कहा कि इंडिया टूरिज्म विजन 2047 में 10 करोड़ विदेशी पर्यटकों और 2000 करोड़ घरेलू पर्यटकों के आगमन का लक्ष्य रखा गया है। इस हिसाब से मौजूदा होटल कैपेसिटी और नई क्षमता बढ़ाने की स्पीड बेहद कम है। देश भर में होटल के कमरों को तेजी से डेवलप करने की जरूरत है।

बजट से पहले हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को उम्मीद

मुख्य बातें
  • Budget से मिले HAI की डिमांड
  • होटलों को मिले इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा
  • फाइनेंस मिलने में आसानी होगी

Budget 2024: बजट से पहले हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को उम्मीद है कि इस साल अधिक होटलों को इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े फायदे मिलेंगे और इस सेक्टर को इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा देने की उनकी पुरानी मांग पूरी होगी। होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (HAI) के अनुसार इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा मिलने से हॉस्पिटैलिटी प्रोजेक्ट्स को लोन चुकाने की लंबी अवधि के साथ बेहतर ब्याज दरों पर फाइनेंस मिलेगा। साथ ही निवेश भी मिल सकेगा। HAI ने कहा कि पिछले बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर जोर दिया गया है। हालाँकि, होटलों को समान दर्जा नहीं दिया गया। पिछले बजट में मिशन मोड में टूरिज्म के डेवलपमेंट की घोषणा की गई थी। टूरिस्ट एकोमोडेशन के बिना टूरिज्म डेवलपमेंट नहीं हो सकता।

ये भी पढ़ें -

2047 के लिए क्या है टार्गेट

HAI ने कहा कि इंडिया टूरिज्म विजन 2047 में 10 करोड़ विदेशी पर्यटकों और 2000 करोड़ घरेलू पर्यटकों के आगमन का लक्ष्य रखा गया है। इस हिसाब से मौजूदा होटल कैपेसिटी और नई क्षमता बढ़ाने की स्पीड बेहद कम है। देश भर में होटल के कमरों को तेजी से डेवलप करने की जरूरत है।

End Of Feed