Budget 2024: इतिहास रचेंगी निर्मला सीतारमण, तोड़ेंगीं पूर्व प्रधानमंत्री का रिकॉर्ड, जानें- बजट की दिलचस्प बातें
Budget 2024: बजट पेश करने के साथ ही निर्मला सीतारमण इतिहास रच देंगी। स्वतंत्र भारत का पहला आम बजट 26 नवंबर, 1947 को देश के पहले वित्त मंत्री आर के शनमुखम चेट्टी ने पेश किया था। सबसे लंबा बजट भाषण का रिकॉर्ड भी निर्मला सीतारमण के नाम है।
Budget 2024 (Image Source: PTI)
Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपना लगातार सातवां बजट पेश करेंगी। बजट पेश करने के साथ ही निर्मला सीतारमण इतिहास रच देंगी। वो पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के लगातार बजट पेश करने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगी। हालांकि, सबसे अधिक बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड अब भी मोरारजी देसाई के पास ही है।
लगातार 6 बजट
निर्मला सीतारमण अगले महीने 65 वर्ष की हो जाएंगी। उन्हें 2019 में भारत की पहली पूर्ण महिला वित्त मंत्री बनाया गया था। इसी साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में लगातार दूसरी बार सरकार बनाई थी। तब से सीतारमण ने इस साल फरवरी में एक अंतरिम सहित लगातार छह बजट पेश किए हैं।
वित्त वर्ष 2024-25 (अप्रैल, 2024 से मार्च, 2025) का पूर्ण बजट उनका लगातार सातवां बजट होगा। वो मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड से आगे निकल जाएंगी, जिन्होंने 1959 से 1964 के बीच लगातार पांच पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट पेश किया था।
आजाद भारत में बजट पेश करने से जुड़े कुछ अहम जानकारियां
सबसे लंबा बजट भाषण का रिकॉर्ड भी निर्मला सीतारमण के नाम है। उन्होंने एक फरवरी, 2020 को दो घंटे 40 मिनट का बजट भाषण दिया था। अगर अब तक सबसे छोटे बजट भाषण की बात करें, तो साल 1977 में हीरूभाई मुलजीभाई पटेल का अंतरिम बजट भाषण अबतक का सबसे छोटा भाषण है, जिसमें केवल 800 शब्द हैं।
मनमोहन से सिंह ने पेश किए हैं लगातार पांच बजट
स्वतंत्र भारत का पहला आम बजट 26 नवंबर, 1947 को देश के पहले वित्त मंत्री आर के शनमुखम चेट्टी ने पेश किया था। पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और बाद में प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कार्यकाल में वित्त मंत्री के तौर पर कुल 10 बजट पेश किए हैं। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने 9 मौकों पर बजट पेश किया। प्रणब मुखर्जी ने वित्त मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान आठ बजट पेश किए। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 1991 से 1995 के बीच लगातार पांच बार बजट पेश किया था, जब वो पी वी नरसिम्हा राव सरकार में वित्त मंत्री थे।
शाम को पेश होता था बजट
पहले बजट पारंपरिक रूप से फरवरी के आखिरी दिन शाम पांच बजे पेश किया जाता था। साल 1999 में समय बदला गया था और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिंह ने सुबह 11 बजे बजट पेश किया था। तब से बजट सुबह 11 बजे पेश किया जाता है। इसके बाद 2017 में बजट पेश करने की तिथि बदलकर एक फरवरी कर दी गई थी, ताकि सरकार मार्च के अंत तक संसदीय अनुमोदन प्रक्रिया पूरी कर सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर ...और देखें
Crypto Scam: क्रिप्टो में कर रहा था बड़ा स्कैम, अमेरिका से मिला इशारा, भारत में हुई इस रशियन की गिरफ्तारी
Why is the US market falling: इधर भारत में मन रही होली, उधर अमेरिका के शेयर बाजार में हुआ खेल
Is stock market Open Today: क्या आज शेयर बाजार बंद रहेगा, होली के दिन बाजार खुलेगा या नहीं
Is bank Open Today: क्या आज बैंक खुलें हैं, 14 मार्च होली के दिन बैंक खुले रहेंगे या नहीं
Patanjali: बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद ने की 'इंश्योरेंस सेक्टर' में एंट्री, खरीदी अदार पूनावाला की कंपनी
कट्टरपंथी मानसिकता और कट्टरता का इतिहास- UNGA में फिर पाकिस्तान को भारत ने दिखाया आइना, निकाल दी हेकड़ी
Aaj Ka Mausam: यूपी-बिहार में आएगा आंधी-तूफान, झमाझम बारिश भिगाएगी आज; राजस्थान में ओलावृष्टि का अलर्ट
‘हिंदी का विरोध तो फिल्में डबकर क्यों बना रहे लाभ?’ उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण का सीएम स्टालिन पर निशाना
Holi tips and tricks: होली की हुडदंग में पानी में भीग चुके फोन को कैसे बचाएं? जानें आसान टिप्स और ट्रिक्स
IRCTC: लखनऊ से सीधा पहुंचे भूटान, 7 दिन का है टूर पैकेज, रहना-खाना सब शामिल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited