Budget 2024:एक फरवरी को पेश होगा अंतरिम बजट, कोई बड़ा ऐलान नहीं- वित्त मंत्री

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि यह सच है कि एक फरवरी 2024 को जो बजट घोषित किया जाएगा वह सिर्फ ‘वोट ऑन अकाउंट’ होगा क्योंकि हम चुनाव की तैयारी में होंगे।

fm nirmala sitharaman

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Budget 2024: केंद्र सरकार आगामी लोक सभा चुनावों को देखते हुए एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेगी और इस दौरान कोई बड़ा ऐलान नहीं होगा। इस बात की जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को दी है। वित्त मंत्री के इस ऐलान से उन कयासों को झटका लगा है जिसमें यह दावे किए जा रहे थे कि लोकसभा चुनावों को देखते हुए मोदी सरकार आगामी बजट में लोक लुभावन ऐलान कर सकती है। इसके तहत सबसे ज्यादा कयास किसान वर्ग के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लेकर है। जिसमें यह कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार योजना के तहत मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी कर सकती है। जैसा कि उसने साल 2019 के आम चुनावों के पहले योजना का ऐलान कर किया था। हालांकि राशि में बढ़ोतरी को लेकर इस बार सरकार ने साफ तौर पर ऐसे किसी प्रस्ताव से इंकार कर दिया है।

लेखानुदान होगा बजट

सीतारमण ने कहा कि एक फरवरी 2024 को पेश किए जाने वाले बजट में कोई बड़ी घोषणा नहीं होगी क्योंकि यह आम चुनाव से पहले लेखानुदान होगा। सीतारमण ने कहा कि यह सच है कि एक फरवरी 2024 को जो बजट घोषित किया जाएगा वह सिर्फ ‘वोट ऑन अकाउंट’ होगा क्योंकि हम चुनाव की तैयारी में होंगे। इसलिए सरकार जो बजट पेश करेगी वह सिर्फ तब तक के लिए सरकारी खर्चों को पूरा करने के वास्ते होगा जब तक कोई नई सरकार नहीं बन जाती।भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और वित्त मंत्रालय द्वारा आयोजित वैश्विक आर्थिक नीति मंच 2023 के दौरान सीतारमण ने कहा कि देश तब 2024 की गर्मियों में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहा होगा।

सीतारमण ने कहा कि उस (चुनाव के) समय (वोट ऑन अकाउंट में) कोई बड़ी घोषणा नहीं होती। इसलिए आपको नई सरकार आने और जुलाई 2024 में अगला पूर्ण बजट पेश करने तक का इंतजार करना होगा।सीतारमण एक फरवरी 2024 को लोकसभा में एक अप्रैल 2024 से शुरू होने वाले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश करेंगी।अंतरिम बजट को ‘वोट ऑन अकाउंट’ भी कहा जाता है। मौजूदा सरकार को आम चुनाव के बाद नई सरकार बनने तक का खर्चा दिया जाएगा।

विधानसभा चुनावों में जीत से बढ़ा भरोसा

जिस तरह कर्नाटक चुनावों में कांग्रेस की जीत हुई थी, उसके बाद से राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भाजपा को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद थी। लेकिन तेलंगाना को छोड़ भाजपा ने आसानी से तीनों राज्यों में जीत हासिल कर ली। इससे राजनीतिक पंडितों और अर्थशास्त्रियों के तरफ से कयास लगाए जा रहे हैं, सरकार वोटरों के भरोसे को देखते हुए वित्तीय संतुलन बनाने की कोशिश करेगी और लोक लुभावन योजनाओं के ऐलान से बचेगी। खैर राजनीति कब करवट बदल ले, इसके बारे में कयास लगाना बेहद मुश्किल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बजट 2024 (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited