Budget 2024 Expectations Income Tax: नई टैक्स रिजीम में मिलेगा 50000 रु का एक्स्ट्रा फायदा, जानें क्या हो सकता है ऐलान

Budget 2024: आगामी बजट में नई टैक्स रिजीम के तहत टैक्स फ्री इनकम की लिमिट को 7 लाख रु से बढ़ाकर 7.5 लाख रुपये किया जा सकता है।

Budget 2024 Income Tax Expectations

केंद्रीय बजट 2024 से उम्मीदें

मुख्य बातें
  • बजट में मिल सकती है नई टैक्स छूट
  • वित्त मंत्री पेश करेंगी फाइनेंस बिल
  • 7.5 लाख रु तक की इनकम हो सकती है टैक्स फ्री
Budget 2024: केंद्र सरकार ने बजट 2020 में नई टैक्स रिजीम (New Tax Regime) का ऐलान किया था। उसके बाद से देश में दो टैक्स सिस्टम हैं। इनमें नई टैक्स रिजीम में 7 लाख रु तक की इनकम टैक्स फ्री रहती है, मगर इसमें अन्य कई तरह की छूट का लाभ नहीं मिलता। आगामी बजट में नई टैक्स रिजीम के तहत टैक्स फ्री इनकम की लिमिट को 7 लाख रु से बढ़ाकर 7.5 लाख रुपये किया जा सकता है। इसका मतलब यह है कि 50,000 रुपये की अतिरिक्त कटौती का फायदा लेकर 7.5 लाख रुपये सालाना कमाने वाले व्यक्ति को आयकर का भुगतान करने से छूट दी जाएगी।
ये भी पढ़ें -

वित्त मंत्री पेश करेंगी फाइनेंस बिल

इंडियाइन्फोलाइन की रिपोर्ट के अनुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नई टैक्स रिजीम के तहत 7.5 लाख रु तक की छूट को लागू करने के लिए एक वित्त विधेयक पेश कर सकती हैं। 2023 के बजट में सरकार ने नई टैक्स रिजीम के तहत छूट को पिछले 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दिया था।
बेसिक छूट सीमा को भी बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दिया गया था, जबकि पहले की लिमिट 2.5 लाख रुपये थी। इसके अलावा पारिवारिक पेंशन के लिए 15,000 रुपये की नई कटौती शुरू की गई थी।

घटाए गए टैक्स स्लैब

व्यक्तिगत आयकर नियमों को सरल बनाने की कोशिश में सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब को सात से घटाकर छह कर दिया था। सरकार टैक्स का बोझ कम करने के साथ-साथ टैक्स रेवेन्यू बढ़ाने पर भी जोर दे रही है।
पिछले वर्ष की अप्रैल-नवंबर के दौरान, टैक्स रेवेन्यू में 14.7% की वृद्धि देखी गई, जो डायरेक्ट टैक्स के लिए 10.5% और इनडायरेक्ट टैक्स के लिए 10.45% के बजटीय अनुमानों को पार कर गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बजट 2024 (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited