Budget 2025: बजट में AI को लेकर हो सकता है बड़ा धमाका! नौकरियों, स्टार्टअप्स और भारत के टेक फ्यूचर पर होगा फोकस

Budget 2025 AI Policy Expectation: बजट 2025 में AI केंद्र, कौशल विकास और रोजगार सृजन के लिए मानव-केंद्रित AI नीति की घोषणा हो सकती है। जानें भारत के AI हब बनने की योजना।

बजट 2025 में AI नीति की घोषणा हो सकती है!

Budget 2025 AI Policy Expectation: बजट 2025-26 में देश के कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए कई नीतियों की घोषणा होने की संभावना है। इनमें AI केंद्रों की स्थापना, कौशल विकास के लिए विशेष योजनाएं, और देश को AI हब बनाने के लिए एक रोडमैप शामिल हो सकता है।

मानव-केंद्रित विकास पर जोर

सूत्रों के मुताबिक, इस नीति का उद्देश्य "मानव-केंद्रित तकनीकी विकास" सुनिश्चित करना होगा। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि AI के बढ़ते उपयोग से रोजगार पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े।

PM मोदी की AI विशेषज्ञों से चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला, वियानाई सिस्टम्स के संस्थापक विशाल सिक्का, और परप्लेक्सिटी AI के CEO अरविंद श्रीनिवास से मुलाकात की। इन बैठकों में मानव-केंद्रित AI और इसके संभावित अवसरों पर चर्चा हुई।

End Of Feed