Budget 2025 Expectations: टैक्सपेयर्स और सीनियर सिटिजन्स की क्या हैं उम्मीदें? जानिए एक्सपर्ट की राय
Budget 2025 Expectations: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को देश का बजट पेश करने जा रही हैं। इस बजट से क्सपेयर्स और सीनियर सिटिजन्स क्या चाहते हैं। यहां जानिए एक्सपर्ट्स के विचार।
बजट 2025 से उम्मीदें
Budget 2025 Expectations: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश करने जा रही हैं। इस बजट से लोग, खासकर टैक्सपेयर्स और सीनियर सिटिजन्स टैक्स राहत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सीनियर सिटिजन्स के लिए वित्तीय चुनौतियां बढ़ गई हैं, क्योंकि कई लोग जीवनयापन के लिए निश्चित आय वाले निवेश या किराये की आय पर निर्भर हैं। बढ़ती महंगाई दर और जीवन यापन की बढ़ती लागत ने उनकी स्थिति को और खराब कर दिया है, जिससे उनकी वित्तीय स्थिरता पर असर पड़ा है। कई लोग एक निश्चित आय पर रहते हैं, इसलिए उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए अतिरिक्त वित्तीय सहायता की तत्काल जरुरत है। आगामी बजट से इन मुद्दों को संबोधित करने और सीनियर सिटिजन्स को बहुत जरूरी राहत मिलने की उम्मीद है।
ईटी नाउ से बात करते हुए पीएनबी मेटलाइफ के एमडी और सीईओ समीर बंसल ने जोर देकर कहा कि भारत सरकार को आगामी केंद्रीय बजट 2025-26 में देश की बढ़ती बुजुर्ग आबादी के लिए वित्तीय स्थिरता को मजबूत करने वाले उपायों को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जबकि भारत 25-45 वर्ष की आयु के बढ़ते मिडिल क्लास की आबादी द्वारा संचालित एक तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का अनुपात भी उतनी ही तेजी से बढ़ रहा है। वित्तीय स्थिरता एक सुरक्षित भविष्य की आधारशिला है। आगामी बजट के लिए हमारी एक उम्मीद पेंशन और एन्युटी प्लान के लिए समर्थन देखना है जो उस स्थिरता को बनाने के लिए जरुरी रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए प्रमुख वित्तीय साधन हैं।
Budget 2025 Expectations: पेंशन स्कीम्स के लिए सपोर्ट
बंसल का सुझाव है कि जीवन बीमा कंपनियों द्वारा प्रदान की जाने वाली पेंशन योजनाओं के लिए टैक्स प्रोत्साहन की पेशकश, जो राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) के लिए उपलब्ध हैं, सुरक्षित रिटायरमेंट विकल्पों की तलाश करने वाले व्यक्तियों को फायदा पहुंचाएगी। यह अधिक विकल्प प्रदान करेगा और व्यक्तियों को अपनी रिटायर बचत को कई पेंशन योजनाओं में विविधता लाने की अनुमति देगा, जिससे बेहतर जोखिम प्रबंधन और उच्च रिटर्न प्राप्त होगा। राष्ट्रीय पेंशन योजना के समान जीवन बीमा कंपनियों द्वारा पेश की जाने वाली पेंशन योजनाओं के लिए टैक्स सपोर्ट अधिक विकल्प प्रदान करेगा और कई पेंशन स्कीम्स में परिसंपत्तियों के विविधीकरण की अनुमति देगा।
Budget 2025 Expectations: एन्युटी प्रीमियम पर जीएसटी हटाना
एक और बड़ा अनुरोध यह है कि सरकार एन्युटी प्लान्स के प्रीमियम पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) हटाने पर विचार करे। बंसल ने कहा कि साथ ही जबकि हम टर्म लाइफ और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर जीएसटी हटाने पर चल रहे विचार-विमर्श को मान्यता देते हैं और उसकी सराहना करते हैं, हम सरकार से पेंशनभोगियों का सपोर्ट करने और एन्युटी को अधिक किफायती और सुलभ बनाने के लिए एन्युटी प्लान्स के प्रीमियम पर जीएसटी हटाने पर भी विचार करने का आग्रह करते हैं। उन्होंने कहा कि इन कार्रवाइयों से लोगों को वित्तीय स्थिरता बनाने और उसकी रक्षा करने के लिए अधिक लचीलापन मिलेगा, जो बदले में हमारे देश की निरंतर आर्थिक वृद्धि के लिए एक महत्वपूर्ण आधारशिला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ से यूपी की इकोनॉमी में लगेंगे चारचांद! 2 लाख करोड़ रुपये का होगा फायदा, जानिए कैसे?
Railway Stations in Delhi: दिल्ली के 13 रेलवे स्टेशनों का होगा कायापलट, रेल मंत्री ने किया 2582 करोड़ रु के आवंटन का ऐलान
WPI: थोक महंगाई दर में बढ़ोतरी, दिसंबर में बढ़कर हो गई 2.37 प्रतिशत
Budget 2025 Expectations Real Estate: बजट से क्या चाहता है रियल एस्टेट सेक्टर, जानिए एक्सपर्ट्स की राय
Gold-Silver Price Today 14 January 2025: मकर संक्राति के दिन लुढ़के सोना-चांदी के रेट, जानें अपने शहर का भाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited