Budget 2025 Expectations: क्या ई-लर्निंग के लिए खुलेगा सरकार का पिटारा? जानिए क्या चाहते हैं एक्सपर्ट

Budget 2025 Expectations: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 देश का बजट पेश करने जा रही हैं। उम्मीद है ई-लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए एजुकेशन बजट में बढ़ावा दे सकती है। जानिए एक्सपर्ट क्या चाहते हैं।

क्या बजट में ई-लर्निंग को मिलेगा बढ़ावा? (तस्वीर-canva)

Budget 2025 Expectations: जैसे-जैसे 1 फरवरी 2025 की तारीख नजदीक आ रही है, सबकी नजरें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर टिक गई है, जो इस साल का केंद्रीय बजट पेश करेंगी। सभी को अच्छे बजट की काफी उम्मीदें है खासकर ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म्स को। ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म्स ने हाल के वर्षों में शिक्षा को नए आयाम दिया है। एडटेक इंडस्ट्री के विशेषज्ञों और उद्यमियों को उम्मीद है कि इस बार का बजट शिक्षा क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

एडटेक विशेषज्ञों की राय

एडटेक उद्योग के विशेषज्ञ अमित सक्सेना, जो मेंटरनेस्ट एनीमेशन स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और सीईओ हैं। उनका मानना है कि ई-लर्निंग शिक्षा का भविष्य है। उनका कहना है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ने शिक्षा के लिए जीडीपी का 6% लक्ष्य रखा है, लेकिन हमें इसे बढ़ाकर 8% तक ले जाने की जरुरत है। इससे हमारे शिक्षा तंत्र की असली क्षमता का पता चलेगा।

डिजिटल तकनीक और शिक्षा को बढ़वा

अमित सक्सेना ने इस पर भी जोर दिया कि डिजिटल तकनीक को हर जगह पहुंचाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में सस्ता इंटरनेट उपलब्ध कराना चाहिए। स्थानीय भाषाओं में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए।

End Of Feed