Budget 2025: बजट से पहले रेलवे शेयरों में दिख रही हलचल, जानिए IREDA-IRFC-RVNL में तेजी या गिरावट

Railway Stocks Today: आज बजट पेश किया जाने वाला है। बजट में रेलवे शेयरों से संबंधित कई ऐलान किए जा सकते हैं। बजट के कारण शनिवार के बावजूद आज शेयर बाजार खुला हुआ है। इसलिए रेलवे शेयरों पर आज नजर रखें। इस समय रेलवे शेयरों में हलचल भी देखने को मिल रही है।

Railway Stocks Today

IREDA-IRFC-RVNL में तेजी या गिरावट

मुख्य बातें
  • आज पेश होगा बजट
  • शेयर बाजार इसलिए है खुला
  • रेलवे शेयरों पर रखें नजर

Railway Stocks Today: आज बजट पेश किया जाने वाला है। बजट में रेलवे शेयरों से संबंधित कई ऐलान किए जा सकते हैं। बजट के कारण शनिवार के बावजूद आज शेयर बाजार खुला हुआ है। इसलिए रेलवे शेयरों पर आज नजर रखें। इस समय रेलवे शेयरों में हलचल भी देखने को मिल रही है। यहां हम आपको बताएंगे कि रेलने के किन शेयरों में कितनी तेजी है और किस शेयर का कैसा हाल है।

FM Nirmala Sitharaman Budget 2025 Live Updates In Hindi

Budget 2025 Income Tax Live Updates In Hindi

Budget 2025 Share Market Today Live Updates In Hindi

रेलवे शेयरों का हाल (BSE के अनुसार करीब सवा 10 बजे, सभी शेयर हरे निशान में हैं)

  • IRCTC: 0.24 फीसदी
  • IRFC: 2.02 फीसदी
  • RVNL: 3.40 फीसदी
  • IREDA: 5.74 फीसदी
  • RAILTEL CORP: 2.90 फीसदी
  • TITAGARH RAILSYSTEMS: 4.99 फीसदी
  • TEXMACO RAIL: 2.09 फीसदी
  • IRCON INTERNATIONAL: 1.15 फीसदी

शेयर बाजार में तेजीबजट वाले दिन शेयर बाजार में जोरदार तेजी दिख रही है। करीब साढ़े 10 बजे सेंसेक्स 191 अंक या 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 77,691.84 पर है। वहीं Nifty इस समय 59.90 अंक या 0.25 फीसदी की मजबूती के साथ 23,568.30 पर है।

इन शेयरों में तेजी

  • अल्ट्राटेक सीमेंट
  • आईटीसी होटल्स
  • इंडसइंड बैंक
  • लार्सन एंड टुब्रो
  • सन फार्मा
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा
  • एक्सिस बैंक
  • NTPC
  • एशियन पेंट्स
  • अडानी पोर्ट्स
  • टाटा स्टील
  • पावर ग्रिड
  • मारुति
  • कोटक बैंक

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयरों के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited