Indian Economy: बजट और ट्रंप का दूसरा टर्म भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अहम, रेलवे, रक्षा, बिजली, डेटा सेंटर के ऑर्डरों में तेजी जारी

Indian Economy: इंस्टीट्यूशनल रिसर्च के निदेशक अमनीश अग्रवाल ने कहा, "हम रेलवे, रक्षा, बिजली, डेटा सेंटर आदि में ऑर्डर की गति में पहले से ही तेजी देख रहे हैं, जिसके क्रियान्वयन से वित्त वर्ष 2026 और उसके बाद विकास में तेजी आएगी।"

भारतीय इकोनॉमी पर आई नई रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • भारतीय इकोनॉमी पर नई रिपोर्ट
  • बजट रहेगा अहम
  • कई सेक्टरों के लिए ऑर्डर में तेजी

Indian Economy: खाद्य मुद्रास्फीति के चरम पर पहुंचने और सरकार द्वारा कैपिटल एक्सपेंडिचर में तेजी लाने की कोशिशों के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार बढ़ रही है। आगामी केंद्रीय बजट और डोनाल्ड ट्रंप 2.0 बाजार में वापसी के लिए अहम हैं। सोमवार को आई एक लेटेस्ट रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। ग्रामीण मांग में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। पीएल कैपिटल ग्रुप प्रभुदास लीलाधर की रिपोर्ट के अनुसार, त्योहार और शादी के सीजन ने यात्रा, आभूषण, घड़ियां, क्विक सर्विस रेस्टोरेंट, जूते, परिधान और ड्यूरेबल की मांग को बढ़ावा दिया है।

ये भी पढ़ें -

इन सेक्टरों के ऑर्डर में तेजी

इंस्टीट्यूशनल रिसर्च के निदेशक अमनीश अग्रवाल ने कहा, "हम रेलवे, रक्षा, बिजली, डेटा सेंटर आदि में ऑर्डर की गति में पहले से ही तेजी देख रहे हैं, जिसके क्रियान्वयन से वित्त वर्ष 2026 और उसके बाद विकास में तेजी आएगी।"

End Of Feed