Awas Yojana 2024-25: घर का सपना होगा पूरा, किरायेदारों, झुग्गी झोपड़ी वालों के लिए आएगी नई आवास योजना
PM Awas Yojana 2024 Announcement in Hindi: अंतरिम बजट में सरकार फोकस गरीबों पर प्रमुखता से रहा। वित्त मंत्री ने अपने भाषण में पीएम आवास योजना के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के लिए आने वाले साल में और घर बनाएगी।(pm awas yojana budget 2024-25)
Budget 2024 Highlights
Budget Big Announcement on Awas Yojana: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट 2024 के भाषण में महिलाओं, युवाओं और गरीबों के लिए कई बड़े ऐलान किए। अंतरिम बजट में सरकार फोकस गरीबों पर प्रमुखता से रहा। वित्त मंत्री ने अपने भाषण में पीएम आवास योजना के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के लिए आने वाले साल में और घर बनाएगी। इसके अलावा किराये पर रहने वाले लोगों के लिए भी सरकार ने एक स्कीम का ऐलान किया है।
Budget 2024 Awas Yojana Announcement(पीएम आवास योजना 2024-25): करोड़ नए घरवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगले 5 साल में ग्रामीण इलाकों में दो करोड़ और घर बनाए जाएंगे। सभी को पक्का मकान मुहैया करवाया जाएगा। सरकार पीएम आवास योजना के तहत देश के गरीब तबके को घर बनाने के लिए वित्तीय मदद करती है।
वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 70% से अधिक घरों की मालकिन महिलाएं हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत अगले 5 साल में ग्रामीण इलाकों में 2 करोड़ घर और बनाए जाएंगे।
Budget 2024 PM Awas Yojana Announcement(पीएम आवास योजना 2024-25 एलान): पीएम-जनमनप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महीने की शुरुआत में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन) के तहत ग्रामीण आवास योजना के एक लाख लाभार्थियों को 540 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की थी। उन्होंने कहा कि निवेश संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार वित्तीय क्षेत्र को आकार, क्षमता, कौशल और नियामकीय ढांचे के लिहाज से तैयार करेगी। सरकार देश के लिए ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने को अधिक संसाधन-कुशल आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देगी।
Budget 2024 Awas Yojana Announcement(PMAY प्रधानमंत्री आवास योजना 2024): किरायेदारों के लिए स्कीमसरकार किराये के मकानों, झुग्गियों, चॉलों या अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले निवासियों की सहायता के लिए योजना शुरू करेगी। इसके लिए अलग से नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
PM Awas Yojana 2024 Announcement: होम लोन पर सब्सिडीयह पहली बार नहीं है कि सरकार ने किफायती आवास पर जोर दिया है। सरकार ने किफायती आवास खरीदारों पर आयकर का बोझ कम करने के लिए आयकर अधिनियम 1961 के तहत विभिन्न योजनाएं और कटौती शुरू की है। टैक्स कटौती के अलावा, सरकार ने 'सभी के लिए घर' अभियान के तहत पीएमएवाई योजना भी शुरू की।
इस योजना ने विभिन्न श्रेणियों के घर खरीदारों को 2.67 लाख रुपये तक के होम लोन के ब्याज पर एक तय सब्सिडी प्रदान की जाती है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस)/निम्न आय समूह (एलआईजी), मध्यम आय समूह - I (एमआईजी-I) और मध्यम आय समूह- II (एमआईजी-II) इस योजना के पात्र हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बजट 2024 (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें
Jaiprakash Associates News: 57 हजार करोड़ के कर्ज वाली जेपी पर किसका होगा नियंत्रण, 12000 करोड़ का दांव! समझें पूरा मामला
Vedanta Demerger: 5 नहीं, अब 4 कंपनियों में होगा बंटवारा; शेयरहोल्डर्स को मिलेगा बड़ा फायदा!
Gold-Silver Price Today 18 January 2025: आज कितना है सोना-चांदी का रेट, जानें अपने शहर का भाव
Is Today Bank Holiday : क्या आज, 18 जनवरी 2025 को बैंक खुले रहेंगे या बंद? देखें छुट्टियों की लिस्ट
Share Market Today: तेजी थमी, लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 423 तो निफ्टी 108 अंक फिसला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited