Budget Halwa Ceremony: निर्मला सीतारमण ने हलवा समारोह के साथ अंतरिम बजट 2024 की तैयारियों पर लगाई मुहर

Budget Halwa Ceremony: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्यमंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड की मौजूदगी में बुधवार को अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 की तैयारी प्रक्रिया के अंतिम चरण पर हलवा समारोह आयोजित किया गया।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

Budget Halwa Ceremony: अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 की तैयारी प्रक्रिया के अंतिम चरण को चिह्नित करने वाला हलवा समारोह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्यमंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड की मौजूदगी में बुधवार को नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित किया गया। हर साल बजट तैयारी की 'लॉक-इन' प्रक्रिया शुरू होने से पहले एक पारंपरिक हलवा समारोह आयोजित किया जाता है। इसके बाद बजट बनाने की प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों को नॉर्थ ब्लॉक छोड़ने की इजाजत नहीं होती है। पिछले तीन पूर्ण केंद्रीय बजटों की तरह अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 भी पेपर रहित दिया जाएगा। अंतरिम केंद्रीय बजट 2024, 1 फरवरी को पेश किया जाना है।

वित्त मंत्रालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी थे मौजूद

हलवा समारोह में केंद्रीय वित्तमंत्री के साथ वित्त और व्यय सचिव डॉ. टी.वी. सोमनाथन, आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ, दीपम के सचिव तुहिन कांत पांडे, राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष नितिन गुप्ता, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल, अपर सचिव (बजट) आशीष वच्छानी के अलावा बजट की तैयारी और संकलन प्रक्रिया में शामिल वित्त मंत्रालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। समारोह के दौरान केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट प्रेस का भी दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को शुभकामनाएं देने के अलावा तैयारियों की समीक्षा की।

End Of Feed