Budget Interesting Facts: बजट पेश करने की तिथि फरवरी के अंत से कैसे हो गई पहली तारीख? जानिए रोचक तथ्य

Budget Interesting Facts: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को बजट पेश करेंगी। पहले बजट 28-29 फरवरी या इस महीने की आखिरी कार्य दिवस पर पेश क्या जाता था। यहां जानिए कैसे 1 फरवरी को पेश क्या जाने लगा।

Budget Interesting Facts, Nirmala Sitharaman

कैसे बदली बजट पेश करने की तारीख

Budget Interesting Facts: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को केंद्रीय बजट 2024 संसद में पेश करने जा रही हैं। बजट में सरकार सालाना वित्तीय बजट के बारे में जानकारी होती है। चूंकि इस साल चुनाव होने की वजह से पूर्ण बजट के बदले अंतरिम बजट पेश किया जाएगा। कुछ साल पहले तक फरवरी के आखिरी कार्य दिवस के दिन ही बजट पेश किया जाता था। लेकिन यह परंपरा 2017 से बदल गई। केंद्रीय बजट फरवरी के आखिरी दिन के बजाय एक फरवरी को पेश किया जाने लगा।

Budget Interesting Facts: बजट की तारीख को महीने के अंत से हुआ 1 फरवरी

इस संशोधन के पीछे विशेष तर्क है। औपनिवेशिक युग यानी अंग्रेज जमाने की प्रथाओं को समाप्त करने की मोदी सरकार की इच्छा के अलावा, बजट प्रावधानों को लागू करना आगामी वित्तीय वर्ष से पहले सरकार के लिए एक चुनौतीपूर्ण कार्य था जो हर साल 1 अप्रैल को शुरू होता है। इस मुद्दे को लेकर तत्कालीन वित्त मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली ने 2017 में बजट प्रस्तुति की तारीख में बदलाव का प्रस्ताव रखा। केंद्रीय बजट महीने के अंत के बजाय फरवरी की शुरुआत में ट्रांसफर कर दिया गया। जेटली ने न सिर्फ बजट पेश करने की तारीख बदली बल्कि रेलवे के लिए अलग बजट पेश करने की 92 साल पुरानी ब्रिटिश परंपरा भी खत्म कर दी। 2017 में उन्होंने रेलवे बजट को आम बजट के साथ मिला दिया और इसे 1 फरवरी को एक बजट के रूप में पेश किया जाने लगा।

Budget Interesting Facts: बजट पेश करने का समय भी बदला

यह जानना भी बहुत दिलचस्प है कि 1999 तक बजट फरवरी के आखिरी कार्य दिवस पर पेश किया जाता था। जो कि ब्रिटिश समय की औपनिवेशिक प्रथा के बाद शाम 5:00 बजे होता था। जो उनके स्थानीय समय पर सुबह 11 बजे होता था। 1999 में सत्तारूढ़ सरकार, जिसका नेतृत्व स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाले एनडीए ने इस परंपरा को तोड़ा, तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने भारतीय समय के अनुसार सुबह 11 बजे बजट पेश किया। तब से बजट 11 बजे पेश किया जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited