EPFO, Budget 2024: बेसिक सैलरी में होगी बढ़ोतरी, बजट में मिनिमम लिमिट 25000 करने की तैयारी !

EPFO, Budget 2024: वित्त मंत्री बजट में कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में योगदान के लिए न्यूनतम मूल वेतन सीमा 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये kकरने का ऐलान कर सकती है। इससे ईपीएफ खाताधारकों का पेंशन फंड और पीएफ में कंट्रीब्यूशन बढ़ जाएगा।

budget 2024, union budget 2024, budget date, union budget date, budget date announced

बजट में पीएफ खाताधारकों को मिलेगा बड़ा फायदा

EPFO, Budget 2024: इस बार के बजट में ईपीएफ खाताधारकों को बड़ी सौगात मिल सकती है। वित्त मंत्री बजट में कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में योगदान के लिए न्यूनतम मूल वेतन सीमा यानी बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती हैं। जिसे 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये किए जाने का प्रपोजल श्रम और रोजगार मंत्रालय तैयार किया है। अगर ऐसा होता है तो करीब 10 साल बाद नियमों में संशोधन किया जाएगा। इससे पहले सितंबर 2014 को बेसिक सैलरी 6,500 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये की गई थी। अगर ऐसा होता है तो ईपीएफ खाताधारकों का पेंशन फंड और पीएफ में कंट्रीब्यूशन बढ़ जाएगा।

कैसे मिलेगा फायदा

मौजूदा नियमों के तहत कर्मचारी और नियोक्ता दोनों ईपीएफ खाते में मूल वेतन के आधार पर 12-12 फीसदी का योगदान करते हैं। जहां कर्मचारी का पूरा योगदान भविष्य निधि खाते में जमा किया जाता है, वहीं नियोक्ता के योगदान का 8.33 फीसदी कर्मचारी पेंशन योजना में जाता है और शेष 3.67 फीसदी पीएफ खाते में जमा किया जाता है।
न्यूनतम मूल वेतन 25000 रुपये होने पर प्रत्येक का योगदान 3000 रुपये हो जाएगा। तब नियोक्ता के योगदान में से 2082.5 रुपये पेंशन कोष और 917.5 रुपये पीएफ खाते में जाएंगे। यानी पीएफ योगदान में 1200 रुपये तक की बढ़ोतरी हो जाएगी।

कर्मचारी राज्य बीमा में पहले से ही ज्यादा

वहीं अगर कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) में वेतन की सीमा को देखा जाय, तो वह साल 2017 से ही 21,000 रुपये की लिमिट है। ऐसे में सरकार के भीतर इस बात पर सहमति है कि दो योजनाओं के तहत वेतन सीमा को एक जैसा किया जाना चाहिए। इसे देखते हुए इस बात की संभावना है कि बजट में इस बार बड़ा ऐलान हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बजट 2024 (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

प्रशांत श्रीवास्तव author

करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited