Budget 2025 Expectations: TDS-TCS को आसान बनाने की डिमांड, बजट 2025 में वित्त मंत्री करेंगी ऐलान !
Budget 2025 Expectations Income Tax: फिक्की की प्रमुख सिफारिशों में से एक TDS और TCS सिस्टम को सरल बनाना है। प्रस्ताव में कई टीडीएस और टीसीएस दरों को घटाकर सिर्फ़ दो या तीन स्तरों तक सीमित करना शामिल है, जिससे टैक्स क्लासिफिकेशंस और विवादों को लेकर कंफ्यूजन कम करने में मदद मिल सकती है।
TDS-TCS को बनाया जाए आसान
Budget 2025 Expectations Income Tax: केंद्रीय बजट 2025-26 को पेश किए जाने में अब बहुत अधिक दिन नहीं बचे हैं। उससे पहले भारत में टैक्स सिस्टम को सरल बनाने के तरीकों की मांग जोर पकड़ रही है। फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) समेत उद्योग जगत के लीडर्स ने टैक्स कम्प्लायंस को आसान बनाने और बिजनेसों और लोगों के लिए नियमों को कम करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ अपने सुझाव साझा किए हैं।
ये भी पढ़ें -
Income Tax Saving Tips: कमाई 12 लाख और टैक्स जीरो ! आखिर कैसे है ये संभव, जानिए खास टिप्स
TDS और TCS पर सिफारिशें
फिक्की की प्रमुख सिफारिशों में से एक TDS और TCS सिस्टम को सरल बनाना है। प्रस्ताव में कई टीडीएस और टीसीएस दरों को घटाकर सिर्फ़ दो या तीन स्तरों तक सीमित करना शामिल है, जिससे टैक्स क्लासिफिकेशंस और विवादों को लेकर कंफ्यूजन कम करने में मदद मिल सकती है।
फॉर्म 16A हो खत्म
इसके अलावा विशेषज्ञों ने फॉर्म 16A को समाप्त करने का सुझाव दिया है क्योंकि जरूरी TDS डिटेल पहले से ही फॉर्म 26AS और वार्षिक सूचना विवरण (AIS) में उपलब्ध होती है। यह कदम बिजनेसों और व्यक्तियों के लिए कम्प्लायंस को आसान बना सकता है।
डबल टैक्सेशन के मामले कम होंगे
सरकार ने पहले भी टैक्स स्ट्रक्चर को आसान बनाने की दिशा में कुछ कदम उठाए हैं। बजट 2024 में 50,000 रुपये से अधिक के किराए पर टीडीएस की दर 5 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत कर दी गई। इसके अलावा 50 लाख रुपये से अधिक की प्रॉपर्टी के खरीदारों को अब केवल इस लिमिट से अधिक वैल्यू पर ही टीडीएस काटना होगा, जिससे प्रोसेस सरल हो जाएगी, फिर चाहे विक्रेताओं की संख्या कितनी भी हो।
एक अन्य बदलाव ने माता-पिता को नाबालिग बच्चों की इनकम से मिले टीसीएस का दावा करने की सुविधा दी, जिससे यह सिस्टम परिवार के ज्यादा अनुकूल हो गया। अक्टूबर 2024 से, एम्प्लॉयर्स को सैलरी पर टैक्स की कैलकुलेशन करते समय नॉन-सैलरी इनकम पर टीडीएस/टीसीएस कटौती पर विचार करना आवश्यक है, जिससे डबल टैक्सेशन के मामले कम होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Foreign Exchange Reserve: क्यों गिर रहा है भारत का विदेशी मुद्रा भंडार? लगातार तीसरे महीने हुई गिरावट
Gold-Silver Price Today 6 January 2025: सोना-चांदी की कीमत आज फिर हुआ बदलाव, जानें अपने शहर का भाव
ITC Share: 6 जनवरी को रिकॉर्ड डेट के दिन कहां पहुंचा शेयर, यहां जानें सभी अहम अपडेट्स
Bank Holiday Today: गुरुगोविंद सिंह जयंती के मौके पर क्या आज बंद रहेंगे बैंक? क्या 6 जनवरी को बैंक बंद रहेंगे?
GST: क्या सस्ता होने जा रहा सीमेंट? जेके लक्ष्मी ने सरकार से की जीएसटी घटाने की मांग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited