Income Tax Benefit: बजट में स्टैण्डर्ड डिडक्शन की लिमिट 50000 से हो 100000, सरकार दें आम लोगों को इनकम टैक्स पर राहत-E&Y

Budget Expectation: स्टैण्डर्ड-डिडक्शन को मौजूदा 50,000 रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये या फिर कर छूट सीमा को तीन लाख रुपये से बढ़ाकर 3.5 लाख रुपये किया जाने का सुझाव कर और सलाहकार कंपनी अर्न्स्ट एंड यंग (E&Y) ने दिया है।

बजट में इनकम टैक्स छूट पर नजर

Standard Deduction, Budget Expectation:सरकार को आगामी बजट में नई रियायती कर व्यवस्था के तहत स्टैण्डर्ड डिडक्शन को दोगुना करके एक लाख रुपये करना चाहिए या मूल कर छूट की सीमा को बढ़ाकर 3.5 लाख रुपये करना चाहिए। कर और सलाहकार कंपनी अर्न्स्ट एंड यंग (E&Y) ने बजट को लेकर यह सुझाव दिया है। उसके अनुसार कॉरपोरेट कर की दरों में स्थिरता रखी जाए, TDS प्रावधान को युक्तिसंगत बनाया जाए, तथा विवाद समाधान को सुव्यवस्थित किया जाए। साथ ही व्यक्तिगत कर के मोर्चे पर छूट/कटौती के बिना रियायती कर व्यवस्था जारी रहनी चाहिए।

इनकम टैक्स को लेकर इन बदलावों की मांग

ईवाई ने नई सरकार के समक्ष नीतिगत प्राथमिकताओं को सूचीबद्ध करते हुए कहा कि इसे और अधिक आकर्षक बनाने के लिए रियायती कर व्यवस्था के तहत स्टैण्डर्ड-डिडक्शन को मौजूदा 50,000 रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये किया जा सकता है या कर छूट सीमा को तीन लाख रुपये से बढ़ाकर 3.5 लाख रुपये किया जा सकता है।सरकार को कर ढांचे को सुव्यवस्थित करने, आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए नीतिगत ढांचे को बेहतर बनाने और निवेश तथा वृद्धि के लिए अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देने पर फोकस करना चाहिए।

End Of Feed