Budget Expectations 2024: आज 11 बजे वित्त मंत्री पेश करेंगी बजट, इनकम टैक्स, पीएम किसान, रोजगार पर बड़े ऐलान की उम्मीद

Budget Expectations 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को लगातार अपना सातवां बजट पेश करेंगी, जो 2047 तक विकसित भारत की रूपरेखा तैयार करेगा। इस बजट में सरकार के पिछले 10 साल के प्रदर्शन की झलक भी दिखाई देगी। इस बजट से अलग-अलग सेक्टर्स को क्या उम्मीदें हैं जान लीजिए।

Budget 2024 Expectations

Budget 2024 Expectations

Budget Expectations 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद के पटल पर देश का बजट पेश करेंगी। देश के हर एक वर्ग को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। खासकर टैक्सपेयर्स को बड़े बदलाव की उम्मीद है। सोमवार को वित्त मंत्री ने इकोनॉमिक सर्वे पेश किया था, जिसमें देश के विकास के रोडमैप का आंकड़ा देश के सामने आया। नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट में कई आंकड़ों पर नजर रहेगी और देश के अलग-अलग वर्ग की कौन सी उम्मीदें वित्त मंत्री अपने बजट में आज पूरी कर सकती हैं।

इनकम टैक्स

मिडिल क्लास टैक्स स्लैब में बदलाव और 80C के तहत मिलने वाली छूट की लिमिट में बढ़ोतरी की उम्मीद है। अपने टैक्स बोझ को कम करने के लिए टैक्सपेयर्स डिडक्शन में इजाफे की उम्मीद कर रहे हैं। ऐसी अटकलें हैं कि वित्त मंत्री स्टैंडर्ड डिडक्शन लिमिट को बढ़ाकर एक लाख सालाना करने पर विचार कर सकती हैं। फिलहाल लिमिट 50 हजार रुपये है।

कृषि

किसान सिंचाई परियोजनाओं, फसल बीमा योजनाओं, जैविक खेती और कृषि निर्यात को बढ़ावा देने वाली पहलों के लिए आवंटन में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं। साथ ही उम्मीद की जा रही है कि पीएम किसान योजना की राशि में भी इजाफे का ऐलान बजट में किया जा सकता है। 6 हजार रुपये सालाना मिलने वाली राशि को बढ़ाकर 8 हजार रुपये किया जा सकता है।

नौकरी-रोजगार

आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 के अनुसार, भारतीय इकोनॉमी को नॉन फॉर्म सेक्टर (गैर-कृषि क्षेत्र) में आने वाले 2030 तक हर साल 7.85 मिलियन (78.5 लाख) नौकरियां जोड़ने की आवश्यकता है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि सरकार बजट में नौकरी को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है।

सामाजिक सुरक्षा स्कीम

आज पेश होने वाले आम बजट में न्यू पेंशन सिस्टम और आयुष्मान भारत जैसी सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं को लेकर कुछ घोषणाएं हो सकती है। बजट में एनपीएस और आयुष्मान भारत पर कुछ घोषणाओं की उम्मीद है। पेंशन योजनाओं को लेकर राज्यों के स्तर पर काफी चर्चा हुई है। केंद्र सरकार ने एनपीएस (नई पेंशन प्रणाली) को लेकर समिति भी गठित की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा था कि 70 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जा सकता है।

उद्योग और वाणिज्य

यह क्षेत्र एमएसएमई के लिए प्रोत्साहन, निर्यात को बढ़ावा देने के उपायों और व्यापार करने में आसानी को बढ़ावा देने की पहल की उम्मीद कर रहा है। कई सेक्टर्स के लिए पीएलआई स्कीम का ऐलान हो सकता है, जिससे रोजगार बढ़ेगा।

इंफ्रास्ट्रक्चर

सड़क, रेल और शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के लिए आवंटन में बढ़ोतरी की उम्मीद है। ताकी कनेक्टिविटी को आसान बनाया जा सके।

शिक्षा और कौशल विकास

व्यावसायिक प्रशिक्षण को बढ़ाने, डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने और कौशल विकास कार्यक्रमों के लिए फंड आवंटित करने की पहल की उम्मीद है।

स्वास्थ्य सेवा

स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे, चिकित्सा अनुसंधान और सस्ती स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा देने वाली पहलों के लिए आवंटन में बढ़ोतरी की उम्मीद यह सेक्टर कर रहा है।

डिफेंस

रक्षा आवंटन में भी बढ़ोतरी की उम्मीद यह सेक्टर कर रहा है, जिससे सशस्त्र बलों का आधुनिकीकरण किया जा सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Rohit Ojha author

रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited