Budget Expectations 2024: आज 11 बजे वित्त मंत्री पेश करेंगी बजट, इनकम टैक्स, पीएम किसान, रोजगार पर बड़े ऐलान की उम्मीद

Budget Expectations 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को लगातार अपना सातवां बजट पेश करेंगी, जो 2047 तक विकसित भारत की रूपरेखा तैयार करेगा। इस बजट में सरकार के पिछले 10 साल के प्रदर्शन की झलक भी दिखाई देगी। इस बजट से अलग-अलग सेक्टर्स को क्या उम्मीदें हैं जान लीजिए।

Budget 2024 Expectations
Budget Expectations 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद के पटल पर देश का बजट पेश करेंगी। देश के हर एक वर्ग को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। खासकर टैक्सपेयर्स को बड़े बदलाव की उम्मीद है। सोमवार को वित्त मंत्री ने इकोनॉमिक सर्वे पेश किया था, जिसमें देश के विकास के रोडमैप का आंकड़ा देश के सामने आया। नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट में कई आंकड़ों पर नजर रहेगी और देश के अलग-अलग वर्ग की कौन सी उम्मीदें वित्त मंत्री अपने बजट में आज पूरी कर सकती हैं।

इनकम टैक्स

मिडिल क्लास टैक्स स्लैब में बदलाव और 80C के तहत मिलने वाली छूट की लिमिट में बढ़ोतरी की उम्मीद है। अपने टैक्स बोझ को कम करने के लिए टैक्सपेयर्स डिडक्शन में इजाफे की उम्मीद कर रहे हैं। ऐसी अटकलें हैं कि वित्त मंत्री स्टैंडर्ड डिडक्शन लिमिट को बढ़ाकर एक लाख सालाना करने पर विचार कर सकती हैं। फिलहाल लिमिट 50 हजार रुपये है।

कृषि

किसान सिंचाई परियोजनाओं, फसल बीमा योजनाओं, जैविक खेती और कृषि निर्यात को बढ़ावा देने वाली पहलों के लिए आवंटन में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं। साथ ही उम्मीद की जा रही है कि पीएम किसान योजना की राशि में भी इजाफे का ऐलान बजट में किया जा सकता है। 6 हजार रुपये सालाना मिलने वाली राशि को बढ़ाकर 8 हजार रुपये किया जा सकता है।
End Of Feed