Rail Budget: रेलवे को लेकर बजट में होंगे कई बड़े ऐलान, कवच से लेकर वंदे स्लिपर ट्रेन पर फोकस

Budget For Railway: वित्‍त वर्ष 2024-25 के लिए करीब 25 अमृत भारत ट्रेन चलाए जाने का लक्ष्‍य है। इसके अलावा वंदे स्लिपर ट्रेन को लेकर ऐलान हो सकते हैं। और आधा दर्जन वंदे भारत ट्रेन लॉन्‍ग रूट का ऐलान हो सकता है।

रेलवे बजट

Budget For Railway: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जुलाई में पेश होने वाले बजट में रेलवे को कई बड़े सौगात दे सकती है। इसके तहत पहले से ज्यादा बजट आवंटन और पैसेंजर ट्रांसपोर्ट सिस्‍टम में ट्रांसफॉर्मेशन पर फोकस हो सकता है। इसी तरह बढ़ते रेलवे हादसों को देखते हुए यात्री सुरक्षा को लेकर कई कदम उठा सकती है। इसमें कवच सेफ्टी सिस्‍टम पर रेलवे का फोकस रह सकता है। और रेलवे सुपर ऐप की तस्वीर भी साफ हो सकती है।

क्या है प्लान

ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के अनुसार बजट में रेलवे के लिए Higher Allocation की उम्‍मीद की जा रही है। और ऐसी संभावना है कि करीब 3 लाख करोड़ रुपये के बजट का आवंटन हो सकता है। जबकि पिछले बजट में करीब ढाई लाख करोड़ रुपये का आवंटन हुआ था। इसी तरह पैसेंजर ट्रांसपोर्ट सिस्‍टम में ट्रांसफॉर्मेशन पर फोकस रहने की संभावना है।

वित्‍त वर्ष 2024-25 के लिए करीब 25 अमृत भारत ट्रेन चलाए जाने का लक्ष्‍य है। इसके अलावा वंदे स्लिपर ट्रेन को लेकर ऐलान हो सकते हैं। और आधा दर्जन वंदे भारत ट्रेन लॉन्‍ग रूट का ऐलान हो सकता है।

End Of Feed