Budget 2025: आसान वीजा और कर में छूट, आतिथ्य क्षेत्र की बजट 2025 से बड़ी उम्मीदें!

Budget 2025: बजट 2025 से आतिथ्य क्षेत्र को बड़ी उम्मीदें। जानें क्यों होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया बुनियादी ढांचे का दर्जा, कर में छूट और आसान वीजा प्रक्रिया की मांग कर रहा है।

Budget 2025 Expectations

बजट 2025 से उम्मीदें

Budget 2025: भारत के आतिथ्य क्षेत्र (हॉस्पिटैलिटी सेक्टर) को प्रोत्साहन देने और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में बेहतर बनाने के लिए होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एचएआई) ने बजट 2025 को लेकर अपनी प्रमुख मांगें रखी हैं। इनमें बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाना, कर दरों को तर्कसंगत बनाना, आसान वीजा प्रक्रिया, और निजी निवेश को बढ़ावा देना शामिल हैं।

आतिथ्य क्षेत्र को चाहिए बुनियादी ढांचे का दर्जा

एचएआई के अध्यक्ष के बी काचरू ने कहा कि आतिथ्य क्षेत्र को बुनियादी ढांचे का दर्जा दिए बिना इसकी क्षमता को पूरी तरह से उपयोग करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि जापान, दक्षिण कोरिया और थाइलैंड जैसे देश अपने पर्यटन क्षेत्र को प्राथमिकता देकर अपने जीडीपी में बढ़ोतरी कर रहे हैं।

निवेश बढ़ाने की जरूरत

काचरू ने निजी क्षेत्र को आतिथ्य क्षेत्र में निवेश के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की। उन्होंने कहा, "निवेश अकेले सरकार नहीं कर सकती। निजी क्षेत्र को निवेश पर अच्छा रिटर्न सुनिश्चित करने की जरूरत है। तभी वे निवेश के लिए प्रेरित होंगे।"

कर दरों में युक्तिकरण और आसान वीजा प्रक्रिया की मांग

भारत में कराधान एक बड़ा मुद्दा है। एचएआई ने मांग की है कि आतिथ्य क्षेत्र के लिए कर दरों को सरल और तर्कसंगत बनाया जाए। इसके साथ ही, आसान वीजा प्रक्रिया और उच्च क्षमता वाले एमआईसीई (बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन, और प्रदर्शनी) स्थलों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

वैश्विक पर्यटकों को आकर्षित करने की रणनीति

एचएआई ने बजट में पर्यटन के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष प्रावधानों की अपील की। वैश्विक स्तर पर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए जरूरी बुनियादी ढांचे और उच्च-स्तरीय सुविधाओं का विकास करना अनिवार्य बताया गया।

क्या कहता है आतिथ्य क्षेत्र का भविष्य?

एचएआई का मानना है कि बजट 2025 में इन मांगों को शामिल करने से भारत में पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जा सकता है। इससे न केवल आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

भाषा इनपुट के साथ

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited