Budget 2025: 'हस्तशिल्प और चमड़ा सेक्टर को PLI स्कीम के तहत दी जाए वित्तीय मदद, बनेंगे रोजगार के अवसर', डेलॉयट ने दिया सुझाव
Budget 2025: सरकार को आगामी बजट में हस्तशिल्प और चमड़ा जैसे क्षेत्रों को उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत वित्तीय लाभ प्रदान करना चाहिए, जिससे रोजगार के अधिक अवसर पैदा हो सकते हैं।
बजट 2025 में पीएलआई योजना की संभावना
- PLI स्कीम से पैदा होंगे रोजगार के अवसर
- हस्तशिल्प और चमड़ा सेक्टर को होगा फायदा
- वित्तीय मदद देने की सलाह
Budget 2025: सरकार को आगामी बजट में हस्तशिल्प और चमड़ा जैसे क्षेत्रों को उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत वित्तीय लाभ प्रदान करना चाहिए, जिससे रोजगार के अधिक अवसर पैदा हो सकते हैं। वित्तीय सेवा कंपनी डेलॉयट ने रविवार को यह सुझाव दिया है। इसने कहा कि मौजूदा पीएलआई योजनाएं इलेक्ट्रॉनिक्स, वाहन और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में जारी रहनी चाहिए, जिन्हें सफलता मिली है। सरकार ने 2021 में 1.97 लाख करोड़ रुपये के एक्सपेंडिचर के साथ दूरसंचार, बड़ी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं, कपड़ा, चिकित्सा उपकरणों के विनिर्माण, वाहन, विशेष इस्पात, खाद्य उत्पाद, उच्च दक्षता वाले सौर पीवी मॉड्यूल, उन्नत रसायन सेल बैटरी, ड्रोन और फार्मा समेत कुल 14 क्षेत्रों के लिए पीएलआई योजनाओं की घोषणा की थी।
ये भी पढ़ें -
कई क्षेत्रों को होगा फायदा
डेलोयट ने सुझाव दिया कि वैश्विक तरलता में सुधार करने के लिए (एक बार जब पश्चिमी केंद्रीय बैंक अपनी मौद्रिक नीतियों को आसान बनाना शुरू कर देंगे), सरकार निवेश के आकार की अधिकतम सीमा बढ़ा सकती है और अधिक विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए स्थान से संबंधित अंकुश हटा सकती है।
डेलॉयट इंडिया की अर्थशास्त्री रुमकी मजूमदार ने कहा, “बहु-ब्रांड रिटेल और ई-कॉमर्स कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिन्हें इससे लाभ हो सकता है।”
1,000 अरब डॉलर का लक्ष्य
इसके अलावा, मजूमदार ने कहा कि सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक व्यापारिक निर्यात को बहाल करने की है। इसमें वित्त वर्ष 2023-24 में तीन प्रतिशत की गिरावट आई है।
साल 2030 तक 1,000 अरब डॉलर का लक्ष्य हासिल करने के लिए सरकार को एक खाका बनाना होगा।
1 फरवरी को पेश होगा बजट
मजूमदार ने कहा, “उम्मीद है कि सरकार जल्द ही ओमान, पेरू, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ (ईयू), चिली, दक्षिण अफ्रीकी सीमा शुल्क संघ और खाड़ी सहयोग परिषद के साथ एफटीए (मुक्त व्यापार समझौता) वार्ता पूरी कर लेगी।”
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को संसद में वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश करेंगी। (इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
India-US Trade: चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान अमेरिका को भारतीय निर्यात 5.57 प्रतिशत बढ़ा, पहुंचा 59.93 अरब डॉलर
Foreign Portfolio Investors: FPI की भारतीय बाजार से बेरुखी जारी, जनवरी में निकाल लिए 64156 करोड़ रु
Best stocks for long term: गौरांग शाह के 2 बेहतरीन स्टॉक सिफारिशें, खरीदें और साल भर के लिए रखें, कितना होगा फायदा...
Indian Stock Market News: चार दिग्गज कंपनियों को 1.25 लाख करोड़ रुपये का झटका, बाजार में गिरावट का असर
Zomato Share Target: जोमैटो में 39% कमाई कराने का दम ! 300 रु का है टारगेट, अभी खरीदने पर होगा फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited