Budget 2024: बजट में पेश किया जा सकता है बीमा कानून संशोधन विधेयक, जानें क्या होगा फायदा
Budget 2024: बीमा अधिनियम, 1938 के प्रावधानों के अनुसार, जीवन बीमा कंपनियां केवल जीवन बीमा कवर ही दे सकती हैं, जबकि साधारण बीमा कंपनियां स्वास्थ्य, मोटर, आग लगने जैसे गैर-बीमा उत्पाद दे सकती हैं। इरडा बीमा कंपनियों के लिए समग्र लाइसेंसिंग की अनुमति नहीं देता है।
जल्द आ सकता है बीमा कानून संशोधन विधेयक
- जल्द आ सकता है बीमा कानून संशोधन विधेयक
- बजट में किया जा सकता है पेश
- होंगे कई बड़े बदलाव
Budget 2024: सरकार ‘2047 तक सभी के लिए बीमा’ के लक्ष्य को हासिल करने के लिए आगामी बजट सत्र के दौरान बीमा अधिनियम, 1938 में संशोधन करने वाला विधेयक पेश कर सकती है। सूत्रों ने बताया है कि संशोधन विधेयक में शामिल किए जा सकने वाले कुछ प्रावधानों में समग्र लाइसेंस, अंतर पूंजी, सॉल्वेंसी मानदंडों में राहत, कैप्टिव लाइसेंस जारी करना, निवेश नियमों में बदलाव, इंटरमीडिएट्स के लिए एकमुश्त पंजीकरण और बीमा कंपनियों को अन्य वित्तीय उत्पाद वितरित करने की अनुमति देना शामिल हैं।
ये भी पढ़ें -
Upcoming IPO: अगले हफ्ते मिलेगा 5 नए IPO में पैसा लगाने का मौका, जानें कब-कब खुलेंगे ये पब्लिक इश्यू
इस कदम का क्या होगा फायदा
इस कदम से बैंकिंग क्षेत्र की तरह विभेदित बीमा कंपनियों के प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है। बैंकिंग क्षेत्र को इस समय सार्वभौमिक बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक और भुगतान बैंक के रूप में वर्गीकृत किया गया है। समग्र लाइसेंस के प्रावधान से जीवन बीमा कंपनियों को स्वास्थ्य बीमा या सामान्य बीमा पॉलिसियों को ‘अंडरराइट’ करने की अनुमति मिलेगी।
अभी क्या है नियम
बीमा अधिनियम, 1938 के प्रावधानों के अनुसार, जीवन बीमा कंपनियां केवल जीवन बीमा कवर ही दे सकती हैं, जबकि साधारण बीमा कंपनियां स्वास्थ्य, मोटर, आग लगने जैसे गैर-बीमा उत्पाद दे सकती हैं। इरडा बीमा कंपनियों के लिए समग्र लाइसेंसिंग की अनुमति नहीं देता है। ऐसे में एक बीमा कंपनी एक इकाई के रूप में जीवन और गैर-जीवन, दोनों उत्पाद नहीं दे सकती है।
विधेयक का मसौदा हो गया तैयार
सूत्रों ने बताया कि विधेयक का मसौदा तैयार है और इसे मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल के पास भेजा जाना है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय को उम्मीद है कि इसे आगामी सत्र में पेश किया जाएगा। वित्त मंत्रालय ने दिसंबर, 2022 में बीमा अधिनियम, 1938 और बीमा विनियामक विकास अधिनियम, 1999 में प्रस्तावित संशोधनों पर टिप्पणियां आमंत्रित कीं थीं।
सूत्रों ने बताया कि प्रस्तावित संशोधन मुख्य रूप से पॉलिसीधारकों के हितों को बढ़ावा देने, पॉलिसीधारकों को मिलने वाले प्रतिफल में सुधार करने, अधिक प्रतिभागियों के प्रवेश को सुगम बनाने, आर्थिक विकास और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने, बीमा उद्योग की परिचालन और वित्तीय दक्षता बढ़ाने और कारोबारी सुगमता पर केंद्रित हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बजट 2024 (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Adani Group Stocks: अडानी नाम के अलावा अडानी ग्रुप के कितने स्टॉक्स, किसमें कितनी गिरावट, जान लीजिए
रिश्वतखोरी के आरोपों पर गौतम अडानी के खिलाफ न्यूयॉर्क में अभियोग, जानें पूरा मामला
Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप के शेयरों में भूचाल, 4 कंपनियों में लगा लोअर सर्किट, 20% तक टूटे शेयर
Gold-Silver Rate Today 21 November 2024: 75873 रु पर आया सोना, चांदी 90956 रु पर, जानें अपने शहर का भाव
Stocks to Watch: विप्रो, UPL, नेस्ले और एयरटेल समेत इन शेयरों दिख सकती है हलचल, चेक करें पूरी लिस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited