Budget 2024: ट्रैफिक और टैक्स को लेकर पहली बार गलती होने पर नहीं लगेगा जुर्माना, मिलेगी माफी, बजट में हो सकता है ऐलान

Interim Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी। इस दौरान यातायात और ट्रैफिक से जुड़े नियमों के पहली बार उल्लंघन करने पर माफी देने का ऐलान किया जा सकता है।

Traffic Rule Violations, Tax Rule Violations

ट्रैफिक और टैक्स को लेकर आ सकता है नया नियम

Interim Budget 2024: आप अपने वाहन से यात्रा करते हैं। कभी-कभी यातायात नियमों का उल्लंघन हो जाता है। लेकिन पहली गलती पर जुर्माना नहीं लगेगा, ऐसा ही टैक्स भरने पर भी लागू हो सकता है। सरकार अंतरिम बजट 2024 में नई नीति का ऐलान कर सकती है कि टैक्स ट्रैफिक पहली गलती पर जुर्माना नहीं नहीं लगेगा माफी दे दी जाएगी। बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो रहा है। केंद्र सरकार ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन समेत कुछ मामलों में जुर्माने से बचने के लिए माफी का विकल्प लाने की तैयारी कर रही है। इसका उद्देश्य आम नागरिकों में कानूनों का पालन करने के प्रति जिम्मेदारी की भावना पैदा करना है।

ये नियम इन मामलों में होगा प्रभावी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी सूत्रों ने बताया कि पहली बार गलती करने वालों पर जुर्माना लगाने का प्रावधान उन्हें एकतरफा दोषी घोषित करने जैसा है। लोगों के पास जुर्माना भरने और बाद में अदालत जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। अब केंद्र सरकार इस व्यवस्था को बदलने की तैयारी कर रही है। इसके लिए सभी विभागों से आर्थिक दंड से पहले माफी का विकल्प उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। यह नया सिस्टम ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन, इनकम टैक्स दाखिल करने की तारीख छूटने, बिल भुगतान में देरी होने, किस्त भुगतान की तारीख छूटने जैसे मामलों में प्रभावी होगा।

एक से अधिक बार गलती करने पर क्या होगा?

केंद्र सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि यह सिस्टम पहली बार अपराध करने वालों को 100% निश्चितता प्रदान करेगी। जिन लोगों ने पहली गलती की है वे माफीनामा भरकर राहत पा सकते हैं। जिन लोगों ने एक से अधिक बार गलती की है वे माफी मांग सकते हैं लेकिन माफ करने का निर्णय संबंधित विभाग द्वारा किया जाएगा। अगर माफी स्वीकार नहीं की जाती है तो आर्थिक दंड देना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बजट 2024 (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited