Budget 2024: इंफ्रा बूस्ट से रियल्टी सेक्टर गदगद, डिमांड बढ़ने की उम्मीद

Budget 2024 Capital Expenditure: रियल्टी सेक्टर के लिए भी अहम घोषणाएं की गई हैं, जिनका फायदा किराए पर रहने वालों और गरीबों को मिलेगा। किराए के घरों, झुग्गियों, चॉलों और अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वालों को अपना घर खरीदने या बनाने में मदद करने के लिए सरकार एक योजना शुरू करेगी।

बजट से रियल्टी सेक्टर खुश

मुख्य बातें
  • बजट से रियल्टी सेक्टर गदगद
  • मांग बढ़ने की उम्मीद
  • सरकार बनाएगी 2 करोड़ घर

Budget 2024 Realty Sector: इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर फोकस बरकरार रखते हुए अंतरिम बजट 2024 में लगातार चौथे वर्ष कैपिटल एक्सपेंडिचर (कैपेक्स) या पूंजीगत व्यय को 11.1% बढ़ाकर 11.11 लाख करोड़ रु करने का प्रस्ताव रखा गया है। ये सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 3.4% है। वहीं रियल्टी सेक्टर के लिए भी अहम घोषणाएं की गई हैं, जिनका फायदा किराए पर रहने वालों और गरीबों को मिलेगा। किराए के घरों, झुग्गियों, चॉलों और अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वालों को अपना घर खरीदने या बनाने में मदद करने के लिए सरकार एक योजना शुरू करेगी। बजट पर क्या है रियल्टी सेक्टर की प्रतिक्रिया, आगे जानिए।

ये भी पढ़ें -

''बढ़ेगी ऑफिस स्पेस और कमर्शियल प्रोजेक्ट की मांग''

ओरायन 132 के डायरेक्टर दुष्यंत सिंह के मुताबिक आवास योजना और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के स्टैंडर्ड में सुधार रियल एस्टेट के लिए एक सकारात्मक कदम है। बजट में फ्यूचर के लिए तैयार इंफ्रास्ट्रक्चर, शहरी बस्तियों और समाज के सभी वर्गों के लिए घर की योजना को बढ़ावा दिया गया है, जिससे अप्रत्यक्ष रूप से ऑफिस स्पेस और कमर्शियल प्रोजेक्ट की मांग भी बढ़ेगी।

End Of Feed