New Tax Slab in Budget 2024: इनकम टैक्स में बड़े बदलाव, न्यू टैक्स रिजीम में 17,500 रुपये की होगी बचट- सरकार का दावा
BUDGET 2024, Income Tax Slabs Changes 2024-25 (आयकर में छूट के नियम 2024-25) Aaykar Mein Chhut, Income Tax Slab News (नई इनकम टैक्स स्लैब): वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, आज 23 जुलाई को संसद में बजट 2024-25 पेश किया। वित्त मंत्री ने टैक्स को लेकर कई राहत वाली घोषणाएं की हैं। वित्त मंत्री ने न्यू टैक्स रिजीम वालों को बड़ी राहत दी है। टाइम्स नाउ नवभारत की लाइव कवरेज में हम आपको आपकी जरूरत की हर अपडेट दे रहे हैं।
Union Budget 2024 25 Income Tax Slab Live
New Tax Slab in Budget 2024, Income Tax Changes in Union Budget 2024, Budget 2024 Highlights on income tax,Budget 2024 for Tax Payers: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अपना सातवां बजट पेश कर रही हैं। यहां आपको बजट को लेकर पल-पल की अपडेट मिलने वाली है। साथ ही हम इनकम टैक्स स्लैब से लेकर बजट में होने वाले बदलाव तक की जानकारी देंगे। टाइम्स नाउ नवभारत की लाइव कवरेज में हम आपको आपकी जरूरत की हर अपडेट दे रहे हैं।
Budget 2024 Live Streaming Online: Watch Here | Budget 2024: FM Nirmala Sitharaman Speech 2024 Timing | Union Budget 2024 PDF Download: Direct Link
Union Budget 2024 25 Income Tax Slab Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण जारी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "जैसा कि अंतरिम बजट में उल्लेख किया गया है, हमें 4 अलग-अलग जातियों, गरीब, महिला, युवा और किसान पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। किसानों के लिए, हमने सभी प्रमुख फसलों के लिए उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की है, जो लागत से कम से कम 50% मार्जिन के वादे को पूरा करता है।
Union Budget 2024 25 Income Tax Slab Live: 5 लाख तक इनकम पर नहीं लगेगा टैक्स!
नए बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है। वहीं नए टैक्स स्लैब को लेकर वेतनभोगियों के लिए बड़ी घोषणा हो सकती है। वित्त मंत्री, 5 लाख रुपये तक की कमाई को टैक्स फ्री कर सकती हैं। टैक्स स्ट्रक्चर में 80C के तहत डेढ़ लाख रुपये की छूट को बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा होम लोन के ब्याज पर 2 लाख रुपये की लिमिट भी बढ़ सकती है। साथ ही हेल्थ इंश्योरेंज प्रीमियम पर भी बड़ी राहत सरकार दे सकती है।
इकनोमिक सर्वे 2024 क्या है: यहाँ पढ़ें | आम बजट 2024 लाइव अपडेट: पढ़ें पल पल के अपडेट | Stock Market Budget Day 2024-25 Live
Union Budget 2024: नई टैक्स रिजीम में हुए ये बदलाव
- 0 से 3 लाख तक कोई टैक्स नहीं (इसमें कोई बदलाव नहीं है)
- 3 से 7 लाख पर 5 फीसदी (पहले यह सीमा 6 लाख थी)
- 7 से 10 लाख पर 10 फीसदी (पहले यह सीमा 9 लाख थी)
- 10 से 12 लाख पर 15 फीसदी (इसमें कोई बदलाव नहीं है)
- 12 से 15 लाख पर 15 फीसदी (पहले 20% टैक्स था)
- 15 लाख से ज्यादा -30 फीसदी
Union Budget 2024: नई टैक्स रिजीम में हुए ये बदलाव
- 0 से 3 लाख तक कोई टैक्स नहीं (इसमें कोई बदलाव नहीं है)
- 3 से 7 लाख पर 5 फीसदी (पहले यह सीमा 6 लाख थी)
- 7 से 10 लाख पर 10 फीसदी (पहले यह सीमा 9 लाख थी)
- 10 से 12 लाख पर 15 फीसदी (इसमें कोई बदलाव नहीं है)
- 12 से 15 लाख पर 15 फीसदी (पहले 20% टैक्स था)
- 15 लाख से ज्यादा -30 फीसदी
Union Budget 2024: नई टैक्स रिजीम में हुए ये बदलाव
- 0 से 3 लाख तक कोई टैक्स नहीं
- 3 से 7 लाख पर 5 फीसदी
- 7 से 10 लाख पर 10 फीसदी
- 10 से 12 लाख पर 15 फीसदी
- 12 से 15 लाख पर 15 फीसदी
कॉरपोरेट टैक्स की दर 40% से घटाकर 35% की जाए: वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ने कहा, कॉर्पोरेट कर की दर 40% से घटाकर 35% की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी वर्ग के निवेशकों के लिए एंजल टैक्स समाप्त कर दिया है।Union Budget 2024 25 Income Tax Slab Live: स्टैंडर्ड डिडक्शन पर छूट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्टैंडर्ड डिडक्शन पर 75 हजार की छूट दी है। इससे न्यू टैक्स रिजीम वालों को फायदा होगा।Union Budget 2024 25 Income Tax Slab Live: एंजल टैक्स खत्म, स्टार्टअप को राहत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इनकम टैक्स 1961 की व्यापक समीक्षा छह महीने में पूरी की जाएगी।Union Budget 2024 25 Income Tax Slab Live: TDS रेट हुआ सस्ता
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि म्युचुअल फंड निवेशकों को TDS पर राहत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि चैरिटी के लिए कर व्यवस्था को सरल बनाया जाएगा। इसके अलावा विवाद से विश्वास स्कीम को जारी रखा जाएगा।Union Budget 2024 25 Income Tax Slab Live: म्युचुअल फंड निवेशकों को TDS पर राहत
Union Budget 2024 25 Income Tax Slab Live: इनोवेशन और रिसर्च
एक लाख करोड़ रुपये के वित्तीय कोष से निजी क्षेत्र में वाणिज्यिक स्तर पर अनुसंधान एवं नवाचार को बढ़ावा मिलेगाUnion Budget 2024-25 Income Tax Slab Live: अपना सातवां बजट पेश कर रही हैं निर्मला सीतारमण
▪️देश भर में 1 करोड़ किसानों को प्रमाणीकरण और ब्रांडिंग के माध्यम से प्राकृतिक खेती की शुरुआत की जाएगी।
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) July 23, 2024
▪️10,000 आवश्यकता-आधारित जैव-इनपुट संसाधन केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
- केंद्रीय वित्त मंत्री @nsitharaman #ViksitBharatBudget #BudgetSession2024 #Budget2024 @FinMinIndia pic.twitter.com/BUR1HPpkkD
Union Budget 2024 25 Income Tax Slab Live: जॉब लगते ही 15 हजार का फायदा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि पहली नौकरी वाले युवाओं को 1 लाख रुपए से कम सैलेरी होने पर, 15 हजार रुपए सीधे EPFO अकाउंट में मिलेंगे। यह मदद तीन किश्तों में मिलेगी।Union Budget 2024-25 Income Tax Slab Live: वित्त मंत्री का बजट भाषण जारी
The people of India have reposed their faith in the government led by PM @narendramodi and re-elected it for historic 3rd term under his leadership
— PIB India (@PIB_India) July 23, 2024
We are grateful for their support, faith and trust in our policies. We are determined to ensure that all Indians regardless of… pic.twitter.com/6QuIrEAO1U
Union Budget 2024 25 Income Tax Slab Live: इन वर्गों पर फोकस
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण चल रहा है। उन्होंने कहा कि हम गरीब, युवा, महिला, किसान जैसे प्रमुख वर्गों पर फोकस कर रहे हैं। रोजगार, स्किल डेवलपमेंट, ESME और मध्यम वर्ग पर निरंतर ध्यान दिया जा रहा है। वित्त मंत्री इनकम टैक्स में राहत को लेकर घोषणा कर सकती हैं।Income Tax Slabs 2024 Live Updates: स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाने से करदाताओं पर क्या प्रभाव पड़ सकता है?
स्टैंडर्ड डिडक्शनको 50,000 रुपये से बढ़ाकर 100,000 रुपये करने से करदाताओं को उनकी कर योग्य आय में कमी करके काफी लाभ होगा। यह परिवर्तन व्यक्तियों को अपनी आय का अधिक हिस्सा बनाए रखने की अनुमति देगा, जिससे डिस्पोजेबलआय में वृद्धि होगी। इससे करदाता संभवतः अपना खर्च बढ़ाएंगे, जिससे आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा मिल सकता है और समग्र वित्तीय कल्याण में सुधार हो सकता है।Union Budget 2024 25 Income Tax Slab Live: PM गरीब कल्याण योजना
वित्त मंत्री ने पीएम गरीब कल्याण योजना को 5 साल के लिए बढ़ाया है। इससे 80 करोड़ से अधिक गरीबों को लाभ होगा। इसके अलावा रोजगार, कौशल प्रशिक्षण के लिए पीएम की पांच योजनाओं के पैकेज की घोषणा भी हुई है। इससे 4 करोड़ 10 लाख युवाओं को लाभ होगा।बजट पेश कर रही हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आम बजट पेश कर रही हैं। नए बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है। वित्त मंत्री, 5 लाख रुपये तक की कमाई को टैक्स फ्री कर सकती हैं।संसद पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
Union Finance Minister @nsitharaman arrives at Parliament to present Union Budget 2024 #ViksitBharatBudget #BudgetSession2024 #BudgetSession #Budget2024
— PIB India (@PIB_India) July 23, 2024
Watch: 🔽 pic.twitter.com/YQBZqO8WBV
Union Budget 2024 25 Income Tax Slab Live: हेल्थ सेक्टर को क्या मिलेगा?
स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे, चिकित्सा अनुसंधान और सस्ती स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा देने वाली पहलों के लिए आवंटन में बढ़ोतरी की उम्मीद यह सेक्टर कर रहा है।Budget Expectations 2024: इनकम टैक्स में मिल सकती है राहत
मिडिल क्लास टैक्स स्लैब में बदलाव और 80C के तहत मिलने वाली छूट की लिमिट में बढ़ोतरी हो सकती है। अपने टैक्स बोझ को कम करने के लिए टैक्सपेयर्स डिडक्शन में भी इजाफा हो सकता है। वित्त मंत्री स्टैंडर्ड डिडक्शन लिमिट को बढ़ाकर एक लाख सालाना करने पर विचार कर सकती हैं। इससे सीधे 50 हजार का फायदा होगा। फिलहाल लिमिट 50 हजार रुपये है।Union Budget 2024 25 Income Tax Slab Live: 5 लाख तक इनकम पर नहीं लगेगा टैक्स!
नए बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है। वहीं नए टैक्स स्लैब को लेकर वेतनभोगियों के लिए बड़ी घोषणा हो सकती है। वित्त मंत्री, 5 लाख रुपये तक की कमाई को टैक्स फ्री कर सकती हैं।Union Budget 2024 25 Income Tax Slab Live: अभी कितनी आय पर लगता है टैक्स?
नई टैक्स रिजीम के तहत अगर टैक्सेबल इनकम 7 लाख रुपए से कम है तो कोई टैक्स लागू नहीं होगा, सैलरी टैक्सपेयर्स के लिए 50,000 रुपए की स्टैंडर्ड कटौती का प्रावधान है। इसका मतलब है कि 7.5 लाख रुपए तक की टैक्स योग्य आय वाले व्यक्तियों को टैक्स सेविंग स्कीम में निवेश करने की बाध्यता के बिना जीरो टैक्स भुगतान करना होगा। यानी टैक्स नहीं लगेगा।Union Budget 2024-25 Income Tax Slab Live: टैक्स स्ट्रक्चर में हो सकता है बदलाव
टैक्स स्ट्रक्चर में 80C के तहत डेढ़ लाख रुपये की छूट को बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा होम लोन के ब्याज पर 2 लाख रुपये की लिमिट भी बढ़ सकती है। साथ ही हेल्थ इंश्योरेंज प्रीमियम पर भी बड़ी राहत सरकार दे सकती है।इनकम टैक्स स्लैब, Income Tax Slabs Changes 2024-25 Live Updates: 80C डिडक्शन लिमिट
सैलरीड क्लास को उम्मीद है कि सरकार इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 80C के तय डिडक्शन लिमिट को बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श करेगी। टैक्सपेयर्स के मध्यम वर्ग को सहायता प्रदान करने के लिए यह एडजस्टमेंट अहम माना जाता है। वित्त वर्ष 2014-15 से डिडक्शन की लिमिट 1.5 लाख रुपये पर स्थिर बनी हुई है। बढ़ते जीवन-यापन खर्च को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार इस बजट में 80C के तहत डिडक्शन की लिमिट को 1.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये करेगी। इससे सैलरीड क्लास वर्कफोर्स के एक अहम वर्ग को काफी राहत मिलेगी।इनकम टैक्स स्लैब, Income Tax Slabs Changes 2024-25 Live Updates: इनकम टैक्स
मिडिल क्लास टैक्स स्लैब में बदलाव और 80C के तहत मिलने वाली छूट की लिमिट में बढ़ोतरी की उम्मीद है। अपने टैक्स बोझ को कम करने के लिए टैक्सपेयर्स डिडक्शन में इजाफे की उम्मीद कर रहे हैं। ऐसी अटकलें हैं कि वित्त मंत्री स्टैंडर्ड डिडक्शन लिमिट को बढ़ाकर एक लाख सालाना करने पर विचार कर सकती हैं। फिलहाल लिमिट 50 हजार रुपये है।इनकम टैक्स स्लैब, Income Tax Slabs Changes 2024-25 Live Updates: क्या टैक्स में मिलेगी राहत
नई टैक्स स्लैब के तहत मूल छूट सीमा पिछले साल बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दी गई थी और व्यक्तिगत आयकर एक्सपर्ट का सुझाव है कि इसे भी बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जाना चाहिए। 7 लाख रुपये की छूट सीमा को भी संशोधित कर 8 लाख रुपये किया जा सकता है।इनकम टैक्स स्लैब, Income Tax Slabs Changes 2024-25 Live Updates: 80D के तहत छूट
इनकम टैक्स स्लैब, Income Tax Slabs Changes 2024-25 Live Updates: हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर धारा 80D के तहत टैक्स बेनेफिट मिलता है। इसकी लिमिट 25,000 रुपये है, जिसे बढ़ाकर 50,000 रुपये और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 1 लाख रुपये किया जा सकता है।इनकम टैक्स स्लैब, Income Tax Slabs Changes 2024-25 Live Updates: पुरानी और नई टैक्स रिजीम में क्या अंतर है
इनकम टैक्स स्लैब, Income Tax Slabs Changes 2024-25 Live Updates: पुरानी टैक्स रिजीम में एसेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए टैक्स स्लैब, 250000 रुपये तक की आय के लिए कोई टैक्स नहीं है। वहीं नई टैक्स रिजीम में तीन लाख तक के इनकम के लिए कोई टैक्स नहीं।Income Tax Slabs Changes 2024-25 Live: घटेगा टैक्स बोझ ! वित्त मंत्री पर टिकी मिडिल क्लास की उम्मीदें
Income Tax Slabs Changes 2024-25 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आम बजट पेश करेंगे। सबसे ज्यादा नजर इनकम टैक्स छूट पर है। क्योंकि एक्सपर्ट का मानना है कि जनता को महंगाई पर राहत मिलनी चाहिए। और उसके हाथ ज्यादा पैसा आना चाहिए। और इसका तरीका इनकम टैक्स पर राहत के जरिए जाता है।इनकम टैक्स स्लैब, Income Tax Slabs Changes 2024-25 Live Updates: कहां देखे लाइव स्ट्रीमिंग
इनकम टैक्स स्लैब, Income Tax Slabs Changes 2024-25 Live Updates: आप वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट 2024 भाषण टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा आप 2024-25 के बजट सत्र को भारत सरकार की केंद्रीय बजट की आधिकारिक साइट indiabudget.gov.in पर भी लाइव देख सकते हैं। आप संसद टीवी पर भी बजट 2024 को लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा आप संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर भी बजट भाषण को लाइव टेलीकास्ट कर सकते हैं।Income Tax Slabs Changes 2024-25 Live: प्रोफेशनल्स को हर साल टैक्स रिजीम बदलने की मिले अनुमति
मौजूदा समय में देश में दो इनकम टैक्स रिजीम ओल्ड और न्यू हैं। दोनों की लिमिट और छूट अलग-अलग हैं। अब जानकारों का मानना है कि इंडिविजुएल और हिंदू अविभाजित परिवार ( HUF) टैक्सपेयर्स के पास साल-दर-साल आधार पर पुरानी और नई टैक्स व्यवस्था के बीच चयन करने का विकल्प होता है। हालांकि, बिजनेस या प्रोफेशन से कमाई करने वाला व्यक्ति, जिसने धारा 115 बीएसी के तहत नई टैक्स व्यवस्था से बाहर निकलने का विकल्प चुना है, वह केवल एक बार नई टैक्स व्यवस्था में लौटने का विकल्प चुन सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि टैक्स रिजीम यह प्रतिबंध प्रोफेशनल्स के लिए एक बाधा है। उम्मीद है कि केंद्रीय बजट 2024 में पेशेवरों के लिए फ्लेक्सिबिलिटी दी जाए।Income Tax Slabs Changes 2024-25 Live: Budget 2024-25 PDF Download
- यदि आप बजट भाषण को लाइव नहीं सुन पाते हैं तो आप इसकी पीडीएफ फाइल भी डाउनलोड कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको भारतीय बजट की आधिकारिक वेबसाइट indiabudget.gov.in पर जाना है।
- अब यहां से "बजट भाषण" सेक्शन में से "बजट 2024-25" टैब पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको पीडीएफ को डाउनलोड कर लेना है।
- आप बजट भाषण की कॉपी को अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में डाउनलोड कर सकते हैं।
Union Budget 2024 25 Income Tax Slab: महंगाई से राहत के लिए सुक्षाव
Union Budget 2024 25 Income Tax Slab Live: आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि खाद्य पदार्थों को छोड़कर, महंगाई का लक्ष्य तय करने पर विचार करना चाहिए। प्राय: खाद्य वस्तुओं की ऊंची कीमतें मांग के बजाय सप्लाई की समस्या के कारण होती हैं। समीक्षा के अनुसार, मॉनिटरी पॉलिसी केवल मांग आधारित मूल्य दबाव को नियंत्रित करने में मददगार है। सप्लाई बाधाओं के कारण होने वाली महंगाई से निपटने के लिए उसके उपयोग का प्रतिकूल असर हो सकता है।Income Tax Slabs Changes 2024-25 Live: अभी कितनी है टैक्स दर
Income Tax Slabs Changes 2024-25 Live: मौजूदा कानून के अनुसार, पार्टनरशिप फर्मों और एलएलपी पर एक समान 30 फीसदी (प्लस लागू सरचार्ज और सेस) टैक्स लगाया जाता है, जिसके चलते ज्यादातर मामलों में प्रभावी टैक्स दर 34.94 फीसदी हो जाती है। हालांकि, प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के रूप में स्थापित और संचालित होने वाले बिजनेस को कम प्रभावी टैक्स दरों का लाभ दिया जाता है। इन्हें कुछ शर्तों के अधीन 25.17% या 17.16% जैसी कम प्रभावी टैक्स दरों का लाभ दिया जाता है।Income Tax Slabs Changes 2024-25 Live: किसको होगा फायदा
Income Tax Slabs Changes 2024-25 Live: नई टैक्स रिजीम कमाई करने वालों युवाओं और उन सीनियर सिटिजन्स के लिए भी फायदेमंद है, जो टैक्स सेविंग इंस्ट्रूमेंट में पैसे जमा करना पसंद नहींकरते हैं। इसके अलावा किराए से संबंधित दस्तावेज, मकान मालिक का पैन आदि उपलब्ध कराने में चुनौतियों का सामना करने वाले किरायेदारों को नई आयकर व्यवस्था सुविधाजनक लग सकती है।Income Tax Slabs Changes 2024-25 Live: 5 लाख तक इनकम पर नहीं लगेगा टैक्स!
Income Tax Slabs Changes 2024-25 Live: नए बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है। वहीं नए टैक्स स्लैब को लेकर वेतनभोगियों के लिए बड़ी घोषणा हो सकती है। वित्त मंत्री, 5 लाख रुपये तक की कमाई को टैक्स फ्री कर सकती हैं।Income Tax Slabs Changes 2024-25 Live: कितनी आय पर लगेगा टैक्स?
Income Tax Slabs Changes 2024-25 Live: नई टैक्स रिजीम के तहत अगर टैक्सेबल इनकम 7 लाख रुपए से कम है तो कोई टैक्स लागू नहीं होगा, सैलरी टैक्सपेयर्स के लिए 50,000 रुपए की स्टैंडर्ड कटौती का प्रावधान है। इसका मतलब है कि 7.5 लाख रुपए तक की टैक्स योग्य आय वाले व्यक्तियों को टैक्स सेविंग स्कीम में निवेश करने की बाध्यता के बिना जीरो टैक्स भुगतान करना होगा। यानी टैक्स नहीं लगेगा।Budget 2024 Watch Online Streaming: मोबाइल ऐप पर भी पढ़ सकते हैं बजट (Download Union Budget 2023-24 PDF)
Budget 2024 Watch Online Streaming: मोबाइल ऐप की मदद से भी आप बजट को एक्सेस कर सकते हैं। सरकार ने एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफार्म पर यूनियन बजट ऐप पेश किया है, जिससे यूजर्स बजट डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकते हैं और लेटेस्ट बजट पर डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।Income Tax Slabs Changes 2024-25 Live:रियायती दर पर टैक्स भुगतान का ऑप्शन नहीं
Income Tax Slabs Changes 2024-25 Live: स्मॉल और मिडियम बिजनेस के पास रियायती दर पर टैक्स का भुगतान करने का कोई विकल्प नहीं है। इसलिए एंटरप्रेन्योरशिप और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए साझेदारी फर्मों और एलएलपी के लिए टैक्स दरों को कम करने की आवश्यकता है। वैकल्पिक रूप से एक निश्चित सीमा तक टर्नओवर वाले पार्टनरशिप फर्मों और एलएलपी के लिए रियायती व्यवस्था की शुरूआत पर बजट 2024 में विचार किया जा सकता है।Union Budget 2024 25: नई टैक्स व्यवस्था
बिजनेस या प्रोफेशन से कमाई करने वाला व्यक्ति, जिसने धारा 115 बीएसी के तहत नई टैक्स व्यवस्था से बाहर निकलने का विकल्प चुना है, वह केवल एक बार नई टैक्स व्यवस्था में लौटने का विकल्प चुन सकता है।Income Tax Slabs Changes 2024-25 Live: प्रोफेशनल्स को टैक्स रिजीम बदलने की फ्लेक्सिबिलिटी
Income Tax Slabs Changes 2024-25 Live: मौजूदा समय में देश में दो इनकम टैक्स रिजीम ओल्ड और न्यू हैं। दोनों की लिमिट और छूट अलग-अलग हैं। अब जानकारों का मानना है कि इंडिविजुएल और हिंदू अविभाजित परिवार ( HUF) टैक्सपेयर्स के पास साल-दर-साल आधार पर पुरानी और नई टैक्स व्यवस्था के बीच चयन करने का विकल्प होता है।Budget Glossary: बजट 2025 से पहले जान लें ये 15 जरूरी शब्द, पड़ोसी से पूछने की नहीं पड़ेगी जरूरत
Kalyan Jewellers share: कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में गिरावट, बजट 2025 से मिलेगा उछाल? एक्सपर्ट ने कही ये बड़ी बात
Gold-Silver Price Today 19 January 2025: आज क्या हैं सोना-चांदी का भाव, जानें अपने शहर के रेट
Jio Coin: क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10% बढ़कर 4701 करोड़ रुपये हुआ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited