Budget 2024: वित्त मंत्री ने समझाया GDP का मतलब, बताया- जुलाई के बजट में किस चीज पर रहेगा फोकस
Budget 2024, Nirmala Sitharaman Conference Updates in Hindi: अंतरिम बजट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुईं वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान ऐलान बड़ी बातों को फिर से दोहराया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने अब तक के सबसे छोटे बजट भाषण में किसानों और गरीबों जैसे प्रमुख वोटर समूहों के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश की।

Nirmala Sitharaman Press Conference
Budget 2024, Nirmala Sitharaman Conference Updates in Hindi: अंतरिम बजट 2024 संसद में पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने बजट में ऐलान की गई स्कीम्स और सरकार के विजन के बारे में बताया।।इसके अलावा उन्होंने सवालों के जवाब दिए। सीतारमण का 56 मिनट का आज का बजट भाषण उनका अब तक का सबसे छोटा बजट भाषण है। सदन में सबसे लंबा बजट भाषण भी उन्होंने ही दिया है। साल 2020 में वित्त मंत्री ने दो घंटे 40 मिनट तक बजट भाषण पढ़ा था।
बजट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम एक विकसित भारत के लिए सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। आज या अंतरिम बजट या वोट ऑन अकाउंट आगे के लिए एक दिशा निर्देश है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पूरी ईमानदारी के साथ काम किया है। पिछले 10 साल के कामकाज पर हम श्वेत पत्र लाएंगे।
GDP का मतलब
वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि यह अंतरिम बजट है। साथ ही उन्होंने GDP का मतलब भी बताया। उन्होंने कहा कि G का मतलब गवर्नेंस, D का मतलब डेवलपमेंट और P का मतलब परफॉर्मेंस है। उन्होंने कहा कि लोग अब अपनी आकांक्षाओ के साथ बेहतर जीवन जी रहे हैं।
बेहतर राजकोषीय प्रबंधन
वित्त मंत्री ने कहा कि देश की जीडीपी की स्थिति अच्छी है। राजकोषीय प्रबंधन बेहतर रहा है। हम वर्ष 2026 तक 4.5 फीसदी राजकोषीय घाटे को पूरा करने की ट्रैक पर हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में गरीबों के लिए दो करोड़ नए घर बनाए जाएंगे। तीन करोड़ से अधिक घर बन चुके हैं।
रेटिंग एजेंसियां
सीतारमण ने कहा कि न केवल हमने पहले दिए गए राजकोषीय रोडमैप को आलइन किया है, बल्कि हमने इसे बेहतर बनाया है। रेटिंग एजेंसियों को इस सिंपल मैसेज को बोर्ड पर लाना चाहिए।
वित्त मंत्री ने साफ किया कि मार्च 2024 के बाद स्थापित होने वाली नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के लिए लोअर टैक्स रेट का कोई विस्तार नहीं होगा।सरकार ने मोटे तौर पर लेखानुदान को लेखानुदान ही रखा है। सीतारमण ने कहा कि हमने उन क्षेत्रों के लिए एक योजना बनाई है जिन पर हम जुलाई के बजट में ध्यान केंद्रित करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बजट 2024 (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें

NCC Share Price: BSNL से दो ऑर्डर मिलने की खबर से 4.6% उछला NCC का शेयर, 1 महीने में हुआ 20% मजबूत

Finance Bill 2025: फाइनेंस बिल पर बोलीं वित्त मंत्री, 'टैक्स पर मिलेगी बड़ी राहत, आयकर में सालाना 20% हो रहा इजाफा'

Nifty Prediction Today: निफ्टी में शुरू हो सकता है ठहराव, 23800 के ऊपर जाने पर आएगी नई तेजी, बैंकिंग-फाइनेंशियल शेयरों पर करें फोकस

Gold-Silver Price Today 26 March 2025: 87700 के पार पहुंचे सोने के रेट, चांदी 98000 के करीब, चेक करें अपने शहर के रेट

5 साल में 1365% का रिटर्न! यह स्मॉलकैप स्टॉक में मल्टीबैगर का दम, क्या आपके पास है?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited