Budget 2024: वित्त मंत्री ने समझाया GDP का मतलब, बताया- जुलाई के बजट में किस चीज पर रहेगा फोकस

Budget 2024, Nirmala Sitharaman Conference Updates in Hindi: अंतरिम बजट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुईं वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान ऐलान बड़ी बातों को फिर से दोहराया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने अब तक के सबसे छोटे बजट भाषण में किसानों और गरीबों जैसे प्रमुख वोटर समूहों के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश की।

Nirmala Sitharaman Press Conference

Budget 2024, Nirmala Sitharaman Conference Updates in Hindi: अंतरिम बजट 2024 संसद में पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने बजट में ऐलान की गई स्कीम्स और सरकार के विजन के बारे में बताया।।इसके अलावा उन्होंने सवालों के जवाब दिए। सीतारमण का 56 मिनट का आज का बजट भाषण उनका अब तक का सबसे छोटा बजट भाषण है। सदन में सबसे लंबा बजट भाषण भी उन्होंने ही दिया है। साल 2020 में वित्त मंत्री ने दो घंटे 40 मिनट तक बजट भाषण पढ़ा था।

बजट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम एक विकसित भारत के लिए सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। आज या अंतरिम बजट या वोट ऑन अकाउंट आगे के लिए एक दिशा निर्देश है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पूरी ईमानदारी के साथ काम किया है। पिछले 10 साल के कामकाज पर हम श्वेत पत्र लाएंगे।

GDP का मतलब

वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि यह अंतरिम बजट है। साथ ही उन्होंने GDP का मतलब भी बताया। उन्होंने कहा कि G का मतलब गवर्नेंस, D का मतलब डेवलपमेंट और P का मतलब परफॉर्मेंस है। उन्होंने कहा कि लोग अब अपनी आकांक्षाओ के साथ बेहतर जीवन जी रहे हैं।

End Of Feed