Union Budget 2025: निर्मला सीतारमण का बजट को लेकर विभिन्न पक्षों से परामर्श की प्रक्रिया खत्म, अब तैयार होगा बजट!

Union Budget 2025: बजट को लेकर परामर्श की प्रक्रिया खत्म हो गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसान संगठनों एवं कृषि अर्थशास्त्रियों, श्रमिक संगठनों, शिक्षा एवं स्वास्थ्य से जुड़े विशेषज्ञ, एमएसएमई, व्यापार और सेवाओं, उद्योग, अर्थशास्त्रियों, वित्तीय क्षेत्र के विशेषज्ञ और प्रतिनिधियों के साथ एक महीने चर्चा की।

सीतारमण का बजट को लेकर विभिन्न पक्षों से चर्चाओं का दौर पूरा

Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगामी बजट की तैयारियों को लेकर उद्योग और सामाजिक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों समेत विभिन्न पक्षों के साथ परामर्श का दौर सोमवार (06 जनवरी 2024) को पूरा कर लिया। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के बजट को लेकर परामर्श की प्रक्रिया एक महीने तक चली। इस प्रक्रिया की शुरुआत 6 दिसंबर 2024 को हुई थी और 6 जनवरी 2025 को यह पूरी हो गई।

इनके साथ हुई बैठक

बयान के मुताबिक विचार-विमर्श के तहत विभिन्न क्षेत्रों के 9 समूहों के साथ बैठकें हुईं। इनमें 100 से अधिक आमंत्रित प्रतिनिधि शामिल हुए। इन बैठकों में किसान संगठनों एवं कृषि अर्थशास्त्रियों, श्रमिक संगठनों, शिक्षा एवं स्वास्थ्य से जुड़े विशेषज्ञ, एमएसएमई, व्यापार और सेवाओं, उद्योग, अर्थशास्त्रियों, वित्तीय क्षेत्र के विशेषज्ञ और प्रतिनिधि शामिल हुए। इन परामर्श बैठकों में पूंजी बाजार के साथ बुनियादी ढांचे, ऊर्जा और शहरी क्षेत्र के विशेषज्ञ भी मौजूद रहे।

बजट में शामिल होता है सुझाव

सीतारमण ने बहुमूल्य सुझाव साझा करने के लिए प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विशेषज्ञों और प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि केंद्रीय बजट 2025-26 तैयार करते समय उनके सुझावों पर सावधानीपूर्वक गौर किया जाएगा। इसके अलावा 10 जनवरी से लोग केंद्रीय बजट 2025-26 के बारे में अपने बहुमूल्य सुझाव और विचार ‘MyGov’ मंच पर साझा कर सकते हैं।

End Of Feed