Budget 2024: बजट में होटल उद्योग को बुनियादी ढांचा क्षेत्र के दर्जे की उम्मीद, लक्जरी में न हो वर्गीकृत

Pharma budget expectations:सभी की निगाहें आगामी केंद्रीय बजट पर टिकी हैं, क्योंकि जेनेरिक दवाओं में वैश्विक अग्रणी भारत का दवा उद्योग बेसब्री से इसका इंतजार कर रहा है। न केवल दुनिया की फार्मेसी बल्कि नवाचार का केंद्र बनने के महत्वाकांक्षी लक्ष्यों के साथ, उद्योग जगत के नेताओं को बजटीय उपायों से बड़ी उम्मीदें हैं जो उन्हें आगे बढ़ाएंगे।

बजट से फार्मा इंडस्ट्री की उम्मीदें।

Pharma Industry budget expectations: घरेलू फार्मास्युटिकल उद्योग चाहता है कि सरकार आगामी बजट में क्षेत्र में शोध एवं विकास (आरएंडडी) को बढ़ावा देने के लिए कॉरपोरेट कर में रियायत दे और एक प्रभावी बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) व्यवस्था स्थापित करने के लिए कदम उठाए। इससे देश में फार्मा उद्योग की वृद्धि को प्रोत्साहन मिलेगा।

शोध एवं विकास को बढ़ावा देने की मांग

ऑर्गेनाइजेशन ऑफ फार्मास्युटिकल प्रोड्यूसर्स ऑफ इंडिया (ओपीपीआई) के महानिदेशक अनिल मताई बजट को लेकर उद्योग की मांग रखते हुए कहा कि सरकार शोध एवं विकास को बढ़ावा देने के कदम उठाए। इसके लिए बहुराष्ट्रीय कंपनियों को शोध एवं विकास से संबंद्ध प्रोत्साहन दिए जाएं और क्षेत्र को कॉरपोरेट कर में रियायतें प्रदान की जाएं।
End Of Feed