PM Modi Budget Meeting: मोदी बजट से पहले अर्थशास्त्रियों से करेंगे मुलाकात,क्या पूरी होंगी उम्मीदें

PM Modi Budget Meeting: वित्त वर्ष 2024-25 के पहले पूर्ण बजट से करदाताओं, खासकर निम्न आय वर्ग के लोगों को राहत देने की मांग अर्थशास्त्री से लेकर उद्योग जगत के लोग कर रहे हैं। जिससे इकोनॉमी को रफ्तार मिलेगी।

PM Modi budget meeting

पीएम मोदी करेंगे बजट मीटिंग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

PM Modi Budget Meeting:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को देश के प्रमुख अर्थशास्त्रियों से मुलाकात करेंगे और आगामी बजट के लिए उनके विचार तथा सुझाव सुनेंगे। अर्थशास्त्रियों तथा क्षेत्रीय विशेषज्ञों के अलावा प्रधानमंत्री की बैठक में नीति आयोग के वाइस चेयरमैन सुमन बेरी और अन्य सदस्य भी शामिल होंगे। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को लोकसभा में वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश करेंगी।

मोदी 3.0 का पहला बजट

यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला प्रमुख आर्थिक दस्तावेज होगा, जिसमें अन्य बातों के अलावा 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की रूपरेखा पेश किए जाने की उम्मीद है।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पिछले महीने संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए संकेत दिया था कि सरकार सुधारों की गति बढ़ाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाएगी। वित्त वर्ष 2023-24 में अर्थव्यवस्था ने 8.2 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज की है ।सीतारमण ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फरवरी में 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश किया था।

खपत बढ़ाने और राहत देने वाला हो बजट

वित्त वर्ष 2024-25 के पहले पूर्ण बजट से करदाताओं, खासकर निम्न आय वर्ग के लोगों को राहत देने की मांग अर्थशास्त्री से लेकर उद्योग जगत के लोग कर रहे हैं। जिससे खपत को बढ़ावा मिल सके। इसके अलावा कंप्लायंस में सुधार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए कर प्रणाली को युक्तिसंगत और सरल बनाने की मांग भी की गई है। कर व्यवस्था को अधिक कुशल और न्यायसंगत बनाने के लिए कॉरपोरेट कर दरों को कम करने, कर छूट को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने और कर आधार को व्यापक बनाने जैसे उपायों पर विचार करना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बजट 2024 (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रशांत श्रीवास्तव author

करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited