Budget 2025: रेल बजट में इस बार 30 फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान, हो सकती हैं कई नई घोषणाएं

Budget 2025 Railway Expectation: रेल बजट 2024 में इस बार ₹3 लाख करोड़ के आवंटन का अनुमान है। इसमें अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों की नई घोषणाएं, कवच सेफ्टी सिस्टम और रेलवे नेटवर्क में बड़े विस्तार की घोषणाएं हो सकती हैं। तो चलिए विस्तार से जानने की पूरी खबर जानते हैं।

Budget 2025 Railway Expectation

रेल बजट को लेकर क्या खबरें हैं?

मुख्य बातें
  • 30% बढ़ोतरी
  • नई ट्रेन योजनाएं
  • सुरक्षा सुधार

Budget 2025 Railway Expectation: भारत में रेल बजट को लेकर एक नई खबर सामने आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि इस साल रेल बजट में पिछले साल के मुकाबले लगभग 30% की बढ़ोतरी हो सकती है। सूत्रों के अनुसार, इस बार रेलवे के लिए ₹3 लाख करोड़ तक का आवंटन किया जा सकता है। इस आवंटन से रेलवे के पैसेंजर ट्रांसपोर्ट सिस्टम में बड़े बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है।

रेलवे के लिए बड़ा आवंटन और पैसेंजर ट्रांसपोर्ट सिस्टम में बदलाव

रेलवे के लिए इस बार प्रस्तावित बजट में पैसेंजर ट्रांसपोर्ट सिस्टम में बड़े बदलाव की योजना है। अगले 5-7 साल में 250 अमृत भारत ट्रेनें चलाने का लक्ष्य रखा गया है। इन ट्रेनें आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी, और इसमें सिर्फ स्लीपर और जनरल कोच होंगे। इस साल के अंत तक रेलवे 25 अमृत भारत ट्रेनों का संचालन करेगा।

वंदे भारत ट्रेनें और नए नेटवर्क की योजना

इस साल 500 किलोमीटर से ज्यादा दूरी के लिए वंदे भारत ट्रेनें चलाने की योजना है। इसके साथ ही FY25 तक 12 स्लीपर वंदे भारत ट्रेनें चलाने की योजना है। इसके अलावा, इस साल के अंत तक 10-12 वंदे मेट्रो ट्रेनें भी शुरू की जाएंगी।

कवच रेलवे सेफ्टी सिस्टम का कार्यान्वयन

रेलवे नेटवर्क की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कवच रेलवे सेफ्टी सिस्टम को जल्दी लागू किया जाएगा। इस साल के अंत तक 4500 किलोमीटर रेलवे नेटवर्क में कवच सिस्टम को लागू किया जाएगा, जिससे सुरक्षा के स्तर में काफी सुधार होगा।

फ्रेट रेवेन्यू में बढ़ोतरी की योजना

रेलवे इस साल अपने फ्रेट रेवेन्यू को बढ़ाने और नए ग्राहकों को जोड़ने पर भी ध्यान केंद्रित करेगा। इसके तहत नए मार्गों पर माल ढुलाई बढ़ाने की योजना है।

75000 से अधिक आबादी वाले शहरों को रेल नेटवर्क से जोड़ने की योजना

इस साल 75,000 से अधिक आबादी वाले शहरों को भारतीय रेलवे के नेटवर्क से जोड़ने की योजना है, जिससे यात्रा की सुगमता बढ़ेगी और अधिक शहरों तक रेलवे की पहुंच होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited