Railway Budget 2025, रेल बजट हाईलाइट्स: मॉडर्न वंदे भारत से लेकर स्टेशन रिडेवलपमेंट तक, जानें बजट से रेलवे को क्या उम्मीदें

FM Nirmala Sitaraman Rail Budget Highlights,Train Ticket Charges, New Vande Bharat Train, रेल बजट 2025-26 हाइलाइट्स: बजट 2025 में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, वंदे मेट्रो, बुलेट ट्रेन जैसी आधुनिक ट्रेनों की शुरुआत, जम्मू-कश्मीर तक नई रेलवे लाइन के पूरा होने का उल्लेख और रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण, नेटवर्क की भीड़भाड़ कम करने और नई ट्रेनों के संचालन को प्राथमिकता दी जा सकती है।

Railway Budget 2025

Railway Budget 2025

Railway Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शनिवार यानी 1 फरवरी, 2025 को सुबह 11:00 बजे केंद्रीय बजट 2025 पेश करेंगी। इस बजट से रेलवे को भी खास उम्मीदें हैं। बजट 2025 में रेलवे को क्या मिलेगा, इसकी जानकारी भी वित्त मंत्री अपने बजट भाषण में देंगी। बजट में ट्रेन में मिलने वाली सुविधाएं, मॉर्डन वंदे भारत और स्टेशन रिडेवलपमेंट को लेकर घोषणा हो सकती है। चलिए जानते हैं कि बजट 2025 (Budget 2025) में रेलवे को क्या-क्या मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: Budget 2025 Time: आज कितने बजे से शुरू होगा बजट भाषण, कैसे देख सकेंगे लाइव, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

भारतीय रेलवे को पूंजीगत व्यय में 15-20% की वृद्धि मिलने की संभावना

केंद्रीय बजट 2025-26 में भारतीय रेलवे के पूंजीगत व्यय (कैपिटल एक्पेंडेचर) में 15-20% की वृद्धि देखने को मिल सकती है, क्योंकि मौजूदा वर्ष के आवंटन का लगभग पूरा उपयोग हो चुका है। कुल पूंजीगत व्यय ₹3 लाख करोड़ से अधिक होने की संभावना है, जो वर्तमान वित्तीय वर्ष के 2.65 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले एक नया रिकॉर्ड होगा।

रेलवे बजट 2025 में हो सकती हैं ये प्रमुख घोषणाएं

  • वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, वंदे मेट्रो, बुलेट ट्रेन जैसी आधुनिक ट्रेनों की शुरुआत।
  • जम्मू-कश्मीर तक नई रेलवे लाइन के पूरा होने का उल्लेख।
  • रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण, नेटवर्क की भीड़भाड़ कम करने और नई ट्रेनों के संचालन को प्राथमिकता।

ये भी पढ़ें: Budget 2025: ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें Budget का PDF, कब और कहां देखें लाइव, जानें पूरी डिटेल्स

बजट में इन क्षेत्रों को मिल सकता है अधिक फंड

  • पटरियों के विस्तार, बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के आधुनिकीकरण और आवश्यक उपकरणों जैसे कि इंजन, कोच और वैगनों की खरीदारी।
  • मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर (बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट) के लिए अतिरिक्त फंडिंग, जिससे इसे जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।
  • लंबी दूरी की यात्रा के लिए आरामदायक वंदे स्लीपर ट्रेनों की शुरुआत की योजना।

मौजूदा वर्ष के लिए कहां कितना हो सकता है खर्च

  • रोलिंग स्टॉक के लिए 50,903 करोड़ रुपये।
  • कैपेसिटी एन्हांसमेंट (नई रेल लाइन, गेज परिवर्तन, ट्रैक डबलिंग, सुविधाएं, इलेक्ट्रिफिकेशन, PSU निवेश और महानगरीय परिवहन) के लिए 1.2 लाख करोड़ रुपये।
  • सुरक्षा उपायों के लिए 34,412 करोड़ रुपये।

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए बढ़ सकती है फंडिंग

वित्त वर्ष 2025 में, भारतीय रेलवे ने नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) को बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए ₹21,000 करोड़ आवंटित किए थे। इस मार्ग पर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को गति देने के लिए फंडिंग में महत्वपूर्ण वृद्धि की उम्मीद है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited