Budget 2024: किसानों के हिस्से में आए 1.52 लाख करोड़ रुपये, जानें क्या-क्या बदलेगा

Budget 2024 For Agriculture Sector: वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आम बजट में कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये आवंटित हुए। सरकार का कहना है कि सरसों, मूंगफली, तिल, सोयाबीन और सूरजमुखी जैसी तिलहनों में ‘आत्‍मनिर्भरता’ हासिल करने के लिए एक कार्यनीति बनाई जा रही है।

Budget 2024 For Agriculture Sector

Budget 2024 For Agriculture Sector: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आम बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने बजट में कृषि और इससे संबंधित सेक्टर के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि कृषि सरकार का प्रमुख एजेंडा है और नीतियां बनाते समय प्रोडक्शन को बढ़ाने और लचीलापन पर ध्यान दिया जाएगा, जिसमें डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, तिलहन के लिए ‘आत्‍मनिर्भरता’, बड़े पैमाने पर सब्‍जी उत्‍पादन केन्द्रों की स्थापना और झींगा ब्रूड-स्‍टॉक्‍स के लिए न्यूक्लियस ब्रीडिंग केन्‍द्रों का नेटवर्क स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता शामिल हैं।

एग्रीकल्चर बजट से जुड़ी मुख्य बातें

  • कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये
  • किसानों के लिए 32 कृषि और बागवानी में फसलों की 109 उच्च-पैदावार और जलवायु-अनुकूल किस्में जारी की जाएंगी।
  • देश भर में एक करोड़ किसानों को प्रमाणीकरण और ब्रांडिंग के माध्यम से प्राकृतिक खेती को सपोर्ट किया जाएगा।
  • क्रियान्वयन में सहायता के लिए 10 हजार आवश्यकता आधारित जैव-इनपुट संसाधन केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
End Of Feed