Budget 2024 Highlights: रेलवे के लिए बजट में 2.62 लाख करोड़ रु आवंटित, 'कवच' पर रहेगा फोकस, सिक्योरिटी पर खर्च होंगे 1.08 लाख करोड़

Railway Budget 2024: बजट 2024 में रेलवे के लिए 2.62 लाख करोड़ रु आवंटित किए गए हैं। इनमें से 1.08 लाख करोड़ रु सिक्योरिटी पर खर्च होंगे, जिनमें मेन फोकस कवच सिस्टम रहेगा।

Railway Budget 2024

रेलवे के लिए 2.62 लाख करोड़ रु आवंटित

मुख्य बातें
  • रेलवे को बजट में रिकॉर्ड आवंटन
  • रेलवे को बजट में मिले 2.62 लाख करोड़
  • कवच पर रहेगा खास फोकस

Railway Budget 2024: मंगलवार को संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश कर दिया। 2024-25 के लिए रेलवे के लिए 2,62,200 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है, जो कैपिटल इंवेस्टमेंट के लिए एक रिकॉर्ड अलॉमेंट राशि है। भारतीय रेलवे अपने बजट आवंटन का एक बड़ा हिस्सा रेल सुरक्षा संबंधी गतिविधियों और ऑटोमैटिक ट्रेन-प्रोटेक्शन सिस्टम 'कवच' पर खर्च करेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को आम बजट 2024-25 पर जानकारी देते हुए यह बात कही।

ये भी पढ़ें -

NTPC Share: NTPC और BHEL मिलकर बनाएंगे स्पेशल प्लांट, शेयर खरीदें-बेचें या होल्ड करें, जानें ब्रोकरेज फर्म की राय

सुरक्षा पर खर्च होंगे 1,08,795 करोड़ रु

वैष्णव ने कहा कि रेलवे के लिए आवंटित राशि में से एक बड़ा हिस्सा (1,08,795 करोड़ रुपये) सुरक्षा संबंधी गतिविधियों के लिए है, जैसे पुरानी पटरियों को नए में बदलना, सिग्नल सिस्टम में सुधार और फ्लाईओवर और अंडरपास का निर्माण करना। साथ ही कवच सिस्टम को भी लगाया जाएगा।

रेलवे की प्राथमिकता है 'कवच'

वैष्णव ने कहा कि इन सभी सुरक्षा संबंधी गतिविधियों में कवच लगाना रेलवे की प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर है। उनके मुताबिक ऑटोमैटिक ट्रेन-प्रोटेक्शन सिस्टम के एडवांस्ड वर्जन 'कवच 4.0' को हाल में रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन से मंजूरी मिली है। अब इसे तेजी से रेलगाड़ियों में लगाया जाएगा।

वैष्णव ने कहा कि कवच के कम्पोनेंट में शामिल ऑप्टिकल फाइबर केबल 4,275 किलोमीटर से अधिक दूरी पर बिछाई गई है। अन्य कम्पोनेंट जैसे टेलीकॉम टावर, ट्रैक आरएफआईडी इक्विपमेंट, स्टेशन कवच और लोको कवच भी तेजी से लगाए जा रहे हैं।

कितना था यूपीए के समय रेलवे का बजट

कांग्रेस नीत यूपीए सरकार के दौरान रेलवे के लिए बजटीय आवंटन की तुलना करते हुए वैष्णव ने कहा कि 2014 के आस-पास रेलवे के लिए बजटीय आवंटन केवल लगभग 35,000 करोड़ रुपये हुआ करता था और आज यह 2.62 लाख करोड़ रुपये के नए स्तर पर पहुंच गया है।

उन्होंने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिछले 10 वर्षों के शासन की कड़ी मेहनत और लक्ष्य केंद्रित नजरिये को आगे बढ़ाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited