Budget 2025 : बजट को देखते हुए निकुंज डालमिया की क्या है राय, जानें अहम बातें
Stock Market Trends From Budget 2025 : ET NOW के एडिटर-इन-चीफ निकुंज डालमिया ने 2 जनवरी की रैली और बजट 2024 से पहले के बाजार के रुझानों पर अपनी महत्वपूर्ण राय दी है। जानिए बजट के बाद की बाजार स्थिति पर उनके विचार।

शेयर बाजार
Stock Market Trends From Budget 2025 : ET NOW और ET NOW स्वदेश के एडिटर-इन-चीफ, निकुंज डालमिया ने 2 जनवरी को शेयर बाजार में देखी गई तेजी पर अपनी राय दी है। उन्होंने कहा कि साल के पहले हफ्ते में जो घटनाएँ होती हैं, वह पूरे साल के रुझान को प्रभावित कर सकती हैं।यह बजट से पहले की सही तस्वीर हो सकती है। डालमिया ने यह भी बताया कि यह रैली बड़ी FII खरीद के कारण नहीं थी, बल्कि यह F&O मार्केट की हलचल के चलते हुई थी।
बजट 2024 के लिए बाजार का दृष्टिकोण
निकुंज डालमिया ने अपने एडिटर्स टेक में बताया कि आने वाले बजट 2025 से पहले, बाजार की दिशा और भावनाएँ बहुत महत्वपूर्ण होंगी। उन्होंने कहा कि 2 जनवरी की रैली को देखकर उन्हें लगता है कि यह रैली बजट से पहले की सही तस्वीर हो सकती है।
“इस खेल के पीछे सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर बाजार की बजट-पूर्व भावना और लिक्विडिटी है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अमेरिका में सत्ता परिवर्तन से पहले ग्लोबल बाजारों में क्या होता है, यह भी बाजार के लिए अहम होगा।
बजट से जुड़ी उम्मीदें
हालांकि पिछले कुछ वर्षों में बजट का प्रभाव कम हुआ है, निकुंज डालमिया ने कहा कि इस बार उम्मीदें काफी अधिक हैं। "हर कोई चाहता है कि सरकार इस बार कुछ खास करे, और इसे देखते हुए बजट से उम्मीदें बनी हुई हैं," उन्होंने कहा।
वह यह मानते हैं कि इस बार का बजट, खासकर आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए, एक अहम लिटमस टेस्ट साबित हो सकता है। यह बजट केवल भारत के लिए नहीं, बल्कि वैश्विक बाजारों के लिए भी महत्वपूर्ण होगा।
यहां देखें पूरा वीडियो
निफ्टी पर नजर: 200-DMA से ऊपर जाने का संकेत
निकुंज डालमिया ने निफ्टी के बारे में भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में निफ्टी ने 200-DMA से ऊपर जाने में सफलता पाई है, जो सकारात्मक संकेत हो सकता है। 2 जनवरी को निफ्टी को एक महत्वपूर्ण सपोर्ट भी मिला है, और यह कम से कम कहने में अच्छा संकेत है।
"यह कहना मुश्किल है कि 2 जनवरी का प्राइस एक्शन आने वाले समय का संकेत है, लेकिन यह असाधारण जनवरी है और हमें इसका इंतजार करना होगा," उन्होंने निष्कर्ष निकाला।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

दुनिया की नंबर 1 सहकारी संस्था IFFCO ने त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय बिल 2025 का किया स्वागत

Ultra-Luxury Home Market: भारत में विला से आगे निकले 'अपार्टमेंट', 3 साल में 7500 करोड़ रु में 49 अल्ट्रा-लग्जरी घर बिके

Park Medi World IPO: हॉस्पिटल चेन पार्क मेडी वर्ल्ड लाएगी 1260 करोड़ रु का IPO ! SEBI के पास कर दिया आवेदन

FPI Investment: विदेशी निवेशकों का भारत को लेकर पॉजिटिव नजरिया बरकरार, SEBI के फैसले से FPI होंगे आकर्षित

NHPC Share Target: NHPC का शेयर देगा 42% रिटर्न ! CLSA ने कहा, 'पार्वती-II जलविद्युत परियोजना से मिलेगा फायदा'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited