Budget 2024 Tax: ऑनलाइन शॉपिंग पर TDS घटा, कैपिटल गेन टैक्स भी हुआ कम, जानें टैक्स पर बड़े ऐलान

Budget 2024 Tax: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में स्टार्टअप्स में सभी वर्ग के निवेशकों के लिए ‘एंजल’ कर समाप्त करने की घोषणा की। सोने एवं चांदी पर बुनियादी सीमा शुल्क को भी घटाने का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा टैक्स में अन्य बदलाव की घोषणा भी हुई।

Budget 2024 Tax
Budget 2024 Tax: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद के पटल पर देश का बजट पेश किया। बजट में अलग-अलग टैक्स में बदलाव देखने को मिले हैं। सरकार ने कैपिटल गेन से लेकर TDS तक में बदलाव किया है। कुछ बदलाव राहत वाले हैं, कुछ बदलाव लोगों की जेब पर बोझ डालने वाले हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि टैक्स विवाद कम करने के लिए सरकार विवाद से विश्वास योजना 2024 लाने की तैयारी कर रही है। ऐसे में आइए समझ लेते हैं कि कौन कौन से टैक्स में क्या क्या बदलाव हुए हैं।

कैपिटल गेंस टैक्स

वित्त मंत्री ने लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स में छूट की लिमिट को बढ़ाने का ऐलान किया है। पहले एक लाख रुपये तक के लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन को टैक्स से छूट मिलती थी। अब यह छूट बढ़कर 1.25 लाख रुपये हो गई है। इस कदम से सरकार ने लॉर्न्ग टर्म के निवेश को बढ़ावा देने की कोशिश की है। कैपिटल गेन टैक्स से छूट की सीमा 1 फीसदी से बढ़ाकर 1.25 फीसदी किया गया है।
शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस टैक्स को बढ़ाया गया है। अभी तक शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस टैक्स सिर्फ 15 फीसदी था। इसे वित्त मंत्री ने बजट में बढ़ाकर अब 20 फीसदी करने का ऐलान किया है।
End Of Feed