Budget 2024: बजट से इन 4 शेयरों को हो सकता है फायदा, दे सकते हैं 20% तक रिटर्न

Budget 2024: आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस के लिए टार्गेट 1700 रु का है, जबकि सोमवार को यह 1489.6 रु पर बंद हुआ। यानी ये मौजूदा स्तरों से 14.12 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

बजट से इन शेयरों को फायदा हो सकता है

मुख्य बातें
  • बजट से कई शेयरों को हो सकता है फायदा
  • रक्षा, ऑटोमोबाइल, पैकेजिंग और बीमा सेक्टर के शेयर प्रमुख
  • कई शेयरों में आ सकती है तेजी

Budget 2024: बजट पेश किया जाने वाला है। 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश करेंगी। फुल बजट आगामी आम चुनावों के बाद जो नई सरकार चुनकर आएगी, वो पेश करेगी। जानकारों का मानना है कि आगामी बजट से रक्षा, ऑटोमोबाइल, पैकेजिंग और बीमा से जुड़े शेयरों में तेजी आ सकती है। आगे जानिए उन 4 शेयरों के नाम, जिन्हें बजट से फायदा हो सकता है और वे निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें -

मिश्र धातु निगम

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार द फिनबर्ग के रिसर्च हेड मधु बंसल के मुताबिक मिश्र धातु निगम भारत में टाइटेनियम एलॉयज की एकमात्र निर्माता है। ये रक्षा, अंतरिक्ष, परमाणु ऊर्जा आदि जैसे सेक्टरों की जरूरतों को पूरा करती है। इसका शेयर सोमवार को 518 रु पर बंद हुआ। इसके लिए टार्गेट 550 रु तक का है। यानी ये 6 फीसदी से अधिक फायदा करा सकता है।

End Of Feed