Union Budget 2025: वित्त मंत्री ने दी किसानों को सौगात, PM धन धान्य कृषि योजना से मिलेगा लाभ

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 पेश कर दिया है। बजट 2025 में भारतीय कृषि क्षेत्र और किसानों को प्राथमिकता देते हुए सबसे पहले कृषि संबंधित योजनाओं और लक्ष्यों की घोषणा की गई है। बजट 2025 के तहत किसानों को बड़ी राहत देते हुए वित्त मंत्री ने ‘प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना’ की घोषणा की है। आइये जानते हैं कि यह योजना क्या है और किसानों को किस प्रकार राहत पहुंचाएगी।

Union Budget 2024

वित्त मंत्री ने दी किसानों को सौगात, PM धन धान्य कृषि योजना से मिलेगा लाभ

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट 2025 पेश कर दिया है। भारत के किसानों को प्राथमिकता देते हुए वित्त मंत्री ने ‘प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना’ की घोषणा की है। यह योजना प्रमुख रूप से 100 ऐसे जिलों को कवर करेगी जहां फसल की पैदावार कम होती है और जहां क्रेडिट पैरामीटर औसत से नीचे हैं। योजना के तहत किसानों को आधुनिक फसल टेक्नोलॉजी मुहैया करवाई जाएगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह 8वां बजट है और मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्ण बजट भी है। संसद में बजट सत्र जारी है।

राज्य सरकार के साथ साझेदारी में

केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ साझेदारी में PM धन धान्य कृषि योजना चलाएगी। योजना के तहत किसानों की उत्पादकता बढ़ाने, फसलों के विविधिकरण, फसलों की कटाई के बाद उनके भंडारण, सिंचाई व्यवस्था में सुधार करने और शॉर्ट टर्म के साथ-साथ लॉन्ग टर्म में ऋण की सुविधा प्रदान करने के जैसे उद्देश्यों पर प्रमुख रूप से काम किया जाएगा। इन सभी उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिए भारत सरकार सभी राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में काम करेगी।

यह भी पढ़ें: Budget 2025: दलहन और खाद्य तेलों में भारत बनेगा आत्मनिर्भर ! बजट भाषण में वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान

1.7 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ

PM कृषि धन धान्य योजना के तहत राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में भारत सरकार देश के लगभग 1.7 करोड़ किसानों को लाभ पहुंचाएगी। इसके साथ ही आने वाले 6 सालों में डाल में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए भारत सरकार अरहर, मसूर, उड़द दालों पर विशेष रूप से ध्यान देगी। धन धान्य योजना के तहत भारत सरकार NAFED और NCCF किसानों से दलहन खरीदेगी। अन्य सभी चीजों के साथ-साथ उच्च उपज वाले बीजों पर भी ध्यान केन्द्रित किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited