Union Budget 2025: शनिवार 1 फरवरी को खुला रहेगा भारतीय शेयर बाजार, जानिए वजह

Union Budget 2025 Stock Market: केंद्रीय बजट 2025-26 शनिवार 1 फरवरी को पेश हो रहा है। इसको देखते हुए भारतीय शेयर बाजार इस शनिवार को भी खुला रहेगा। इक्विटी बाजारों में दोपहर 3:30 बजे तक नियमित कारोबार होगा, जबकि कमोडिटी डेरिवेटिव्स बाजार में शाम 5 बजे तक कारोबार होगा।

बजट के दिन खुला रहेगा शेयर बाजार

Union Budget 2025 Stock Markets: भारत के शेयर बाजार शनिवार 1 फरवरी 2025 को केंद्रीय बजट पेश होने वाले दिन कारोबार के लिए खुले रहेंगे। आमतौर पर शेयर बाजार शनिवार को बंद रहते हैं, लेकिन एक्सचेंजों ने बजट दिवस के लिए एक अपवाद है, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE)) और BSE ने हाल ही में एक सर्कुलर में घोषणा की। अधिसूचना के मुताबिक इक्विटी बाजार नियमित समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित होंगे, जबकि कमोडिटी डेरिवेटिव बाजार शाम 5:00 बजे तक कारोबार के लिए खुला रहेगा।

एनएसई ने कहा कि केंद्रीय बजट प्रस्तुति के मद्देनजर 1 फरवरी 2025 को लाइव ट्रेडिंग सत्र आयोजित किए जाएंगे। हालांकि एक्सचेंज ने स्पष्ट किया कि निपटान अवकाश के कारण कोई "T0" सत्र नहीं होगा। यह पहली बार नहीं है जब बजट घोषणाओं के लिए शनिवार को बाजार खुले रहे हैं। इसी तरह के उदाहरण 1 फरवरी 2020 और 28 फरवरी 2015 को केंद्रीय बजट की प्रस्तुति के लिए खुले रहे थे।

केंद्रीय बजट शनिवार को पेश किए जाने का आखिरी उदाहरण 2016-2017 में था, जब बजट 27 फरवरी को पेश किया गया था। उस दिन शेयर बाजार खुले नहीं थे। 1 फरवरी को बजट पेश किया जाना दशकों पुरानी परंपरा को तोड़ता है, जब बजट फरवरी महीने के आखिरी दिन पेश किया जाता था।

End Of Feed